Pune | पुणे रेलवे स्टेशन परिसर में पानी घुसा; स्टेशन का रेलवे लाइन पानी से लबालब भरा 

पुणे (Pune News) : पुणे (Pune) में सोमवार की शाम हुई भारी बारिश (Rain) ने पुणे (Pune) वासियों को मुश्किल में डाल दिया।  इसका असर रेलवे यात्रियों (Railway Passenger) पर भी हुआ. पुणे स्टेशन (Pune Station) का फ्लैट नंबर 1 पानी से लबालब भर गया।  प्लेटफार्म (Platform) एक पर 3 से 4 फ़ीट पानी भर गया था।  जबकि अम्ब्रेला गेट (Umbrella Gate) में भी हर तरफ पानी  ही पानी नज़र आया।  यात्रियों की बैग इस पानी में बहकर जाने लगी ।  स्टेशन के कई विभागों में पानी घुस जाने से कर्मचारियों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

पुणे (Pune) में शाम को बारिश शुरू हुई थी।  इसके बाद ही स्टेशन परिसर में पानी जमा होना शुरू हो गया।  पानी का जोर बढ़ने पर रेलवे लाइन (Railway Line) पर भारी मात्रा में पानी जमा होना शुरू हो गया।  रेलवे लाइन पर करीब 3 फ़ीट तक पानी जमा हो गया था।  लेकिन रेलवे प्रशासन  (Railway Administration) ने बताया कि इसका रेल सेवा (Rail Service) पर कोई असर नहीं हुआ है।  लेकिन कुछ गाड़ियों को मेन लाइन से हटा लिया गया।
प्लॅटफॉर्म नंबर एक (Platform Number One) के मेडिकल स्टोर, पार्सल ऑफिस आदि जगहों पर भी पानी भर गया था।  पार्सल ऑफिस में पानी भर जाने से यहां रखा सामान भींग नहीं जाए इसके लिए कर्मचारियों को काफी दौड़-भाग करनी पड़ी।  दो वर्ष पहले इसी तरह की घटना हुई थी।  लेकिन रेलवे प्रशासन दवारा उचित उपाय नहीं किये जाने के कारण इसका असर रेलवे यात्रियों पर होता है।

 

 

Pune News | पुणे : उत्तर प्रदेश में किसान अत्याचार के खिलाफ पुणे में प्रदर्शन

Pune News | पुणे में प्यून पद के लिए 5 अक्टूबर को लिखित परीक्षा ; 214 पदों के लिए आया 39 हज़ार से अधिक आवेदन