Pune | मध्य रेल में सतर्कता जागरूकता सप्ताह! स्वतंत्र भारत @75 : सत्यनिष्ठा से आत्मनिर्भरता पर सेमिनार का आयोजन

पुणे (Pune News) : Pune | सतर्कता जागरूकता सप्ताह के आयोजन की श्रेणी  में, दूसरे दिन सेमिनार में सेवानिवृत्त पुलिस महानिदेशक, महाराष्ट्र राज्य प्रवीण दीक्षित (Praveen Dixit) मुख्य अतिथि थे। दीक्षित पुणे (Pune) से ऑनलाइन सेमिनार (Online Seminar) में शामिल हुए, उन्होंने “इंडिपेंडेंट इंडिया@75: सेल्फ रिलायंस विद इंटेग्रिटी” (Independent India @ 75: Self Reliance with Integrity) पर एक प्रस्तुति दी। अपने संबोधन में दीक्षित ने कहा कि सतर्कता जागरूकता एक सप्ताह तक सीमित नहीं रहना चाहिए, यह एक सतत गतिविधि होनी चाहिए. सतर्कता विभाग का ही नहीं बल्कि प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य भी होना चाहिए। हम में से प्रत्येक को अपना काम सत्यनिष्ठा से करना शुरू कर देना चाहिए।

 

समारोह की अध्यक्षता अपर महाप्रबंधक  बी के दादाभोय (B K Dadabhoy) ने की। इस अवसर पर बोलते हुए दादाभोय ने कहा, “किसी संगठन में भ्रष्टाचार (Corruption) को रोकने के लिए जागरूकता बुनियादी आवश्यकता है। सार्वजनिक उपयोगिता सेवाएं प्रदान करने वाले एक संगठन के रूप में, रेलवे उन क्षेत्रों में काम करता है जो सतर्कता के दृष्टिकोण से संभावित रूप से कमजोर हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सतर्कता विभाग को  पुलिसकर्मी की तरह अपनी भूमिका  परामर्शदाता और मार्गदर्शक के रूप में करना होगी।

 

इससे पहले एस के पंकज, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी, मध्य रेल (Central Railway) ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। सेमिनार का समापन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रमुख विभागाध्यक्षों और मंडल रेल प्रबंधकों और अन्य अधिकारियों के साथ व्यक्तिगत रूप से एक संवाद सत्र के साथ हुआ। रेणु शर्मा (Renu Sharma), मंडल रेल प्रबंधक ( Divisional Railway Manager), पुणे (Pune) ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। सेमिनार के दौरान सभी कोविड-19 प्रोटोकॉल (COVID-19 protocol) का पालन किया गया।

 

Pune Railway Division | पुणे रेल मंडल पर सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन