Pune | आर्य समाज के 71वें वार्षिकोत्सव पर विविध कार्यक्रम

पिंपरी : Pune | आर्य समाज संस्था पिंपरी (Arya Samaj Sanstha Pimpri) के 71वें वार्षिक उत्सव (Annual Festival) के उपलक्ष्य में 26 दिसंबर तक विभिन्न धार्मिक, सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। जिसमें रक्तदान यज्ञ, ग्रन्थ प्रकाशन व प्रदर्शन, ध्यान योग शिबिर कार्यक्रम शामिल (Pune) है। इसकी जानकारी आर्य समाज संस्था के ट्रस्टियों ने एक संवाददाता सम्मेलन में दी। इस अवसर पर ट्रस्ट के सचिव उत्तम दंडिमे, सचिव कमलेश धर्माजी, दत्ता सूर्यवंशी, दिनेश यादव (लायब्ररी सचिव) राजाभाऊ गोलांडे, जयराम धर्मदासानी, अतुल आचार्य,कुमार पारोल, दिगंबर सिद्धीकी उपस्थित थे।

 

शहीद स्वामी श्रद्धानंद बलिदान दिवस के पावन पर्व पर तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। दिल्ली से प्रवक्ता आचार्य देववृत,लातुर से आचार्य सोनेरावजी, भजनोपदेशक पं.अमरेशजी आर्य, देवबंद उत्तर प्रदेश विशेष रुप से पधार रहे है। 26 दिसंबर को रक्तदान यज्ञ होगा। रक्तदाताओं से ज्यादा से ज्यादा संख्या में रक्त का दान देकर अपने सामाजिक दायित्व को निभाने की अपील की गई है। मनपा के वायसीएम हॉस्पिटल रक्तदान की मेडिकल टीम के साथ कमान संभालेंगे। पूर्व सांसद प्रदीप रावत के हाथों ग्रंथ प्रकाशन व प्रदर्शन का काम होगा। चिंचवड के भाजपा विधायक लक्ष्मण जगताप को भी आमंत्रित किया गया है।

 

आर्य समाज संस्था के तत्वाधान में एमपीएससी और यूपीएससी परीक्षार्थियों के लिए मार्गदर्शन पुस्तक के साथ अत्याधुनिक लायब्ररी की सुविधा उपलब्ध है। 100 रुपये प्रतिमाह के अल्पदर में लायब्ररी का अभियार्थी लाभ ले रहे है। इस लायब्ररी में पढकर कई गरीब घर के छात्र विभिन्न सरकारी दफ्तारों में उच्चस्तरीय पदों पर कार्यरत है। पिंपरी चिंचवड शहर में शायद यह आर्य समाज संस्था एकमात्र संस्था होगी जो एमपीएससी (MPSC) और यूपीएससी (UPSC) के परीक्षार्थियों के लिए अल्पदर में पढने के लिए लायब्ररी की सुविधा उपलब्ध की है। इस संस्था के तत्वाधान में केजी से लेकर पीजी तक कन्याओं के लिए कॉमर्स कॉलेज कार्यान्वियत है। प्रतिदिन योगासन,प्राणायाम होता है। इसके लिए सबके लिए निशुल्क सेवा शुरु है। संस्था की ओर से लोनावला के दुर्गम स्थलों समेत विभिन्न अंतिम छोर में रहने वाले अनाथ बच्चों, गरीबों के बीच अनाज किट, दिवाली मिठाई का वितरण निरंतर किया जाता है।

 

 

 

Pune News | छत्रपति शिवाजी महाराज के स्मारक की विटंबना करनेवालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग

 

Christmas Festival | क्रिसमस के लिए राज्य सरकार की नियमावली जारी; जानें क्या है नया नियम