Pune | वाघोली में सोमवार से लगातार 75 घंटे तक वैक्सीनेशन अभियान

पुणे (Pune News) : महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) के कवच कुंडल मुहिम के द्वारा वैक्सीन आपके द्वार उपक्रम के अंतर्गत (Pune) वाघोली (Wagholi) प्राथमिक केंद्र (Primary Center) में सोमवार 11 अक्टूबर की सुबह से गुरुवार 14 अक्टूबर तक लगातार 75 घंटे तक कोरोना वैक्सीनेशन मुहिम (Corona Vaccination Campaign) जारी रहेगा। यह जानकारी वाघोली के जिला परिषद सदस्य ज्ञानेश्वर कटके (Dnyaneshwar Katke) ने दी। इसमें दिन रात लोगों का वैक्सीनेशन किया जाएगा और उन्होंने गारंटी दी है कि उनके पास वैक्सीन (Pune) का पर्याप्त स्टॉक है।

 

वैक्सीन (Vaccine) का अभाव और वैक्सीनेशन (Vaccination) के लिए होनेवाली भीड़ को कम करने के लिए यह रास्ता निकाला गया है। कवच कुंडल मुहीम के माध्यम से वैक्सीन आपके द्वार उपक्रम के अंतर्गत गांव-गांव में वैक्सीन उपलब्ध कराई जा रही है। यह मुहीम वाघोली स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (Primary Health Center) में भी चलाई जा रही है। सोमवार 11 अक्टूबर सुबह 8 बजे से गुरुवार 14 अक्टूबर दोपहर 12 बजे तक लगातार 75 घंटे तक वैक्सीनेशन शुरू रहेगा। वैक्सीनेशन केंद्र (Vaccination Center) पर आकर लोग वैक्सीन ले रहे हैं। इसलिए केंद्र पर भीड़ हो रही है। वाघोली के लोगों की वैक्सीनेशन करने के लिए केंद्र पर भीड़ होती है, आसपास के गांव के लोग भी यहाँ वैक्सीन के लिए आते हैं। इसलिए वैक्सीन आपके द्वार उपक्रम के अंतर्गत मुहीम फायदेमंद साबित होगी। फिर भी लोग वैक्सीनेशन के लिए वाघोली स्वास्थ्य केंद्र (Wagholi Health Center) पर आएं, ऐसी अपील जिला परिषद सदस्य व शिवसेना जिला प्रमुख ज्ञानेश्वर कटके ने दी है।

 

जब से वैक्सीनेशन (Vaccination) शुरू हुआ है, तब से मैं खुद इस अभियान से जुड़ा हुआ हूँ। अब 75 घंटे का अभियान चलाया जाएगा और लोगों को वैक्सीन लगाया जाएगा। इसमें स्टॉक की कमी नहीं होगी। मैं उम्मीद करता हूँ कि लोगों को वैक्सीन लेने में कोई दिक्कत नहीं आएगी।

 

– ज्ञानेश्वर कटके, जिला परिषद सदस्य पुणे व शिवसेना जिला प्रमुख,पुणे (Dnyaneshwar Katke, Zilla Parishad Member Pune, Shiv Sena District Chief, Pune)

 

 

Pimpri News | पिंपरी चिंचवड़ में कांग्रेस को मिला नया कप्तान