पुणे : वडगाव मावल, कामशेत, लोनावला शहर, लोनावला ग्रामीण अब पिंपरी चिंचवड़ पुलिस आयुक्तालय में शामिल ? जाने विस्तार से 

 

पुणे, 15 जून : तेज़ी से विकसित हो रहे और अपराधियों की शरणगाह बन रहे पिंपरी-चिंचवड़ में कानून-व्यवस्था की स्थिति में सुधार लाने के लिए यहां अलग से पुलिस आयुक्तालय की स्थापना की गई है।  फ़िलहाल इस पुलिस आयुक्तालय में 15 पुलिस स्टेशन शामिल है।  पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस आयुक्तालय में वडगाव मावल, कामशेत, लोनावला शहर, लोनावला ग्रामीण जैसे पुलिस स्टेशन को शामिल करने का प्रस्ताव पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस कमिश्नर कृष्ण प्रकाश ने पुलिस महासंचालक के पास भेजा था।  इस प्रस्ताव पर पुलिस महासंचालक ने संबंधित लोगों से तत्काल उनकी राय मांगी है।

पुलिस महासंचालक ने पुणे ग्रामीण पुलिस सुप्रीटेंडेंट डॉ. अभिनव देशमुख से संबंधित पुलिस स्टेशन की सीमा में ग्राम पंचायत से इस संबंध में राय लेने के लिए कहा हैं।  साथ ही ग्रामसभा में प्रस्ताव और उस पर ग्रामसभा के निर्णय प्राप्त कर कार्यालय को तुरंत भेजने के निर्देश दिए है।
फ़िलहाल पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस आयुक्तालय में पिंपरी, चिंचवड़, निगडी, सांगवी, वाकड, भोसरी, भोसरी एमआईडीसी, चिखली और पुणे ग्रामीण में चाकण, आलंदी , तलेगांव, तलेगांव एमआईडीसी, देहुरोड पुलिस स्टेशन शामिल है।  वडगाव मावल, कामशेत, लोनावला शहर, लोनावला ग्रामीण इन पुलिस स्टेशनों के शामिल होने के बाद आयुक्तालय का विस्तार होगा।