पुणे विद्यापीठ प्रथम सत्र परीक्षा की तारीख घोषित

पुणे: सावित्रीबाई फुले पुणे विद्यापीठ के ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के प्रथम सत्र की परीक्षा 15 मार्च से ऑनलाइन लेने का निर्णय लिया है। यह निर्णय परीक्षा मंडल की बैठ्क में लिया गया। ऑनलाइन होने के बाद भी यह मोबाइल व लेपटॉप पर होने वाला है या कॉलेज स्तर पर होना है इसका निर्णय उपसमिती की रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा।

पुणे विद्यपीठ परीक्षा मंडल की बैठक में गुण्वत्ता, गैरकनूनी रोकने, छात्रो की सुविधाओ पर चर्चा कर परीक्षा का नियोजन किया जायेगा। द्वितीय वर्ष से अंतिम वर्ष के छात्रो कि परीक्षा 15 मार्च से शुरू होगी। वही प्रथम वर्ष की परीक्षा 30 मार्च से शुरू होगी। परीक्षा में होनेवाले गैरकानूनी गतिविधियो को रोकने के लिए पूर्ण प्रॉक्टर्ड पद्धति का इस्तेमाल किया जायेगा। गलत तरीके का इस्तेमाल करने वाले छात्रो को 5 बार चेतावनी दी जाएगी, उसके बाद परीक्षा अपने आप बंद हो जयेगी।

जयेगी।

परीक्षा और मुल्यमापन मंडल के संचालक डॉ महेश काकडे ने कहा कि छात्रो और कॉलेज की सुविधा को ध्यान में रखते हुए परीक्षा मोबाइल पर हो या केंद्र पर हो इसका निर्णय लेने के लिए उपसमिति का गठन किया गया है, जिसका रिपोर्ट दो से तीन दिन में मिलने वाला है। अंतिम वर्ष के छात्रो की कॉपी जांच करने के लिए कॉलेज लैब का प्रयोग किया जायेगा। इसके बाद जल्द ही रिजल्ट दिया जाएगा।

कैसे होगी परीक्षा

ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष को छोड्कर सभी वर्षो  की परिक्षा मल्टीऑप्शनल तरीके से ली जाएगी। यह परीक्षा 50 अंको की व एक घंटे की होगी। वही अंतिम वर्ष की परीक्षा डेढ घंटे की व 70 अंको की होगी। इसमें 50 अंको का एमएसक्यू व 20 अंको का लिखित परीक्षा होगी। लिखित परीक्षा में 5 मे से 4 प्रश्नो के उत्तर देने होंगे। उत्तर लिख कर क्युआर कोड जेनरेट कर उत्तरपत्रिका के साथ जोडना होगा। क्यूआर कोड कैसे जेनरेट करना है और अपलोड कैसे करना है इसकी जानकारी देने के लिए वीडीयो अपलोड किया जायेगा।