Pune | पुणे में जाल बिछाकर पुलिस ने शातिर अपराधी को लिया कब्जे में 

पिंपरी (Pimpri News) 24 सितंबर : शहर (Pune) के शातिर बदमाश को गिरफ्तार (Arrest) कर उसके पास से दो पिस्तौल (pistols) और तीन जिंदा कारतूस (cartridges) जब्त किया गया है।  एंटी डिकोड स्क्वाड पुलिस (Anti Decode Squad Police) ने यह कार्रवाई की। गिरफ्तार आरोपी का नाम प्रताप उर्फ़ बाल्या हनमंत पवार (Pratap Hanmant Pawar) (उम्र 29)  है।

 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एंटी डिकोड स्क्वाड टीम (Anti decode squad team) के हिंजवडी पुलिस स्टेशन (Hinjewadi Police Station) के कर्मचारी क्षेत्र में गश्त लगा रहे थे।  लातूर के फरार अपराधी के बावधन आने की जानकारी पुलिस (Police) को मिली थी।  इसके अनुसार जाल बिछाकर बावधन रोड, पुणे (Pune) से आरोपी को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया गया।  उसके पास से 40 हज़ार 400 रुपए कीमत और एक 40 हज़ार 200  रुपए  सहित 80 हज़ार 600 रुपए कीमत का दो  पिस्तौल और तीन  जिंदा कारतूस जब्त किया गया।

आरोपी  के खिलाफ हिंजवडी पुलिस स्टेशन (Hinjewadi Police Station) में केस दर्ज किया गया है।  आरोपी को कोर्ट (Court) में पेश किया गया था जहां से उसे पुलिस कस्टडी (Police Custody) में भेज दिया गया है।  आरोपी पवार रिकॉर्ड अपराधी है।  उसके खिलाफ डाका डालने का दो, हथियार रखने का एक केस दर्ज है। लातूर ग्रामीण पुलिस स्टेशन (Latur Rural Police Station) में दर्ज हत्या के प्रयास व जामखेड पुलिस स्टेशन (Jamkhed Police Station) में दर्ज डाका डालने के मामले में वह 7 महीने से फरार था।

यह कार्रवाई एंटी डिकोड स्क्वाड (Anti Decode Squad) के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर श्रीराम पॉल, सब इंस्पेक्टर महेंद्र पाटिल , शाकिर जिनेडी, सहायक सब इंस्पेक्टर अशोक दूधवने, पुलिसकर्मी सुनील कानगुडे, आशीष बोटके, प्रदीप गोडांबे, प्रदीप पाटिल, शैलेश मगर, किरण काटकर, सुधीर डोलस, अशोक गारगाटे, निशांत काले, गणेश गिरीगोसावी की टीम (Ganesh Girigosavi Team,) ने की.

 

 

Pune Police | पुणे पुलिस ने हफ्ताखोरों को किया गिरफ्तार, बिल्डर और उद्योगपति से मांगा था हफ्ता

Aurangabad Crime | डॉक्टर युवती से बलात्कार ; इसके बाद उसके माता-पिता को भेजा वीडियो, औरंगाबाद की घटना