Pune | इंदौर-दौंड एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतरे; मुंबई से पुणे की तरफ आने वाली ट्रैफिक बाधित 

पुणे : Pune | इंदौर-दौंड एक्सप्रेस (Indore-Daund Express) के दो डिब्बों के लोनावला रेलवे स्टेशन (Lonavala Railway Station) के पास पटरी से उतर जाने के कारण मुंबई (mumbai) से पुणे (Pune) की दिशा में आने वाली रेल सेवा ठप (train service stopped) हो गई।  यह घटना आज सुबह हुई।  रेलवे प्रशासन (Railway Administration) दवारा पटरी से उतरे डिब्बों  को फिर से ट्रैक पर लाने का  काम युद्धस्तर पर शुरू किया गया है।

मुंबई से पुणे की तरफ आने वाली इंदौर एक्सप्रेस के दो डिब्बे  लोनावला रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतरने की घटना सोमवार की सुबह 8 बजे हुई।  गाड़ी की स्पीड कम होने की वजह से बड़ी घटना टल गई।  प्लेटफार्म नंबर एक पर यह घटना हुई है।  रेलवे अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन के सभी यात्री सुरक्षित है।  इंदौर एक्सप्रेस सुबह 7 बजकर 57  मिनट पर लोनावला रेलवे स्टेशन पहुंची थी। ट्रेन के पीछे के दो डब्बे (जनरल ) पटरी से उतर गए।  एक्सप्रेस के दो डिब्बे के ट्रैक से उतर जाने के बाद डिब्बों को फिर से ट्रैक पर लाने का काम युद्धस्तर पर शुरू किया गया।  इस घटना के कारण मुंबई से पुणे की तरफ आने वाली रेल सेवा बाधित हो गई।

 

Ahmedabad Police | अहमदाबाद पुलिस ने फरार आरोपी को नालासोपारा से गिरफ्तार किया 

नालासोपारा (Nalasopara News) : गुजरात में कई गंभीर मामले के फरार 35 वर्षीय शातिर आरोपी को अहमदाबाद क्राइम ब्रांच की पुलिस (Ahmedabad Police) ने नालासोपारा से रविवार की दोपहर उसके घर से गिरफ्तार (Arrest) कर लिया।  आरोपी को गिरफ्तार करने पर उसके घर वालों दवारा हंगामा किये जाने पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई थी।  जानकारी मिलने पर तुलिंज पुलिस (Tulinj Police) पहुंची।  पुलिस ने लोगों को शांत करा कर आरोपी को तुलिंज पुलिस स्टेशन (Tulinj Police Station) लाई और  क़ानूनी प्रक्रिया पूरी कर उसे अहमदबाद पुलिस (Ahmedabad Police) के हवाले कर दिया गया।