Pune | रेल्वे चाइल्ड लाइन द्वारा ट्रेनिंग व कार्यशाला का आयोजन

पुणे (Pune News) : Pune | पुणे रेलवे स्टेशन (Pune Railway Station) पर साथी संस्था द्वारा संचालित पुणे रेलवे चाइल्ड लाइन (Pune Railway Child Line),  भारतीय रेल (Indian Railway) होप फॉर द चिल्ड्रेन फाउंडेशन ( Hope for the Children Foundation) के सहयोग से कैपेसिटी बिल्डिंग ट्रेनिंग का आयोजन किया (Pune) गयाI

 

स्टेशन और ट्रेनों में संचालन करने वाले प्रमुख कर्मियों जैसे स्टेशन मास्टर, टीटीई, आरपीएफ, जीआरपी, किशोर पुलिस, कुली और विक्रेता आदि के लिए इस कार्यशाला का आयोजन (Pune) किया गया ताकि वे अपनी भूमिका से अवगत हो सकें। ट्रेनिंग के दौरान सभी को रेलवे एस ओ पी (Railway SOP) एवं जे जे एक्ट -15 ( J J Act-15) के बारे में प्रशिक्षण दिया गयाI ट्रेनिंग में 150 से अधिक  लोगों ने भाग लियाI

 

इस कार्यक्रम का आयोजन मंडल रेल प्रबंधक रेणू शर्मा (Divisional Railway Manager Renu Sharma),  अपर मंडल रेल प्रबंधक प्रकाश उपाध्याय (Additional Divisional Railway Manager Prakash Upadhyay) की प्रमुख उपस्थिति में किया गयाI  शर्मा ने संस्था  तथा रेलवे के सहयोग से चल रही सजग गतिविधियों पर संतोष प्रकट किया और कहा कि किन्ही कारणों से भटके हुए बच्चों की समुचित मदद कर वापस परिवार को मिलाने जैसे सामाजिक, मानवीय कार्य निश्चित रूप से  सराहनीय हैI

 

इस अवसर पर स्टेशन डायरेक्टर सुरेश चंद्र जैन,  मंडल सेफ्टी अधिकारी  देवेन्द्र कुमार , सहायक सुरक्षा आयुक्त गंगोपाध्याय, चाइल्ड लाइन कोऑर्डिनेटर रोहित दुबे, साथी  के सदस्य अमृता ताम्बे व ममता शिंदे, होप फॉर द चिल्ड्रेन की प्रतिनिधि रूपा कपूर  एवं सभी चाइल्ड लाइन (Child Line) के सदस्य उपस्थित थेI

 

Pune | मरम्मत के कारण रेल फाटक संख्या 45 सड़क यातायात के लिए बंद