Pune | पुणे के लुल्ला नगर चौक में ट्रैफिक जाम खत्म करने के लिए पुलिस ने की ड्रेनेज की सफाई 

पुणे, 14 सितंबर : Pune | सड़क पर जमा पानी की वजह से ट्रैफिक जाम (traffic jam) होने को ध्यान में रखते हुए कोंढवा के ट्रैफिक कर्मचारियों ने ड्रेनेज लाइन (drainage line)  में हाथ डालकर कचरा निकालकर पानी के जाने का रास्ता साफ़ किया।  इसके  कुछ समय बाद  परिसर की ट्रैफिक सामान्य हो गई।  लुल्ला नगर चौक में ड्यूटी (police duty) करने वाले पुलिस कर्मचारी निखिल नागवडे (Nikhil Nagawade) के इस कार्य (pune) को लेकर नागरिकों दवारा उनकी प्रशंसा की जा रही है।

शहर में गुरुवार को दिनभर हल्की हल्की बारिश होने की वजह से लुल्ला नगर चौक में पानी की वजह से तालाब बन गया था।  इस पर बाप्पा के आगमन की वजह से ट्रैफिक धीमी थी।  जमा पानी की वजह से लोगों को आने जाने में मुश्किल हो रही थी।  इसकी वजह से चौक में ट्रैफिक जाम लग गया था।  इस दौरान कोंढवा के ट्रैफिक विभाग के पुलिसकर्मी निखिल नागवडे ने स्थिति का अनुमान लगाते हुए ड्रेनेज लाइन में हाथ डालकर उसमे फंसा कचरा बाहर निकाला।  इसके बाद जमा पानी तेज़ी से ड्रेनेज लाइन से जाने लगा।  इससे ट्रैफिक जाम को सामान्य करने में मदद मिली।  जमा पानी को ड्रेनेज में जाने का रास्ता बनाने का नागवडे का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया।  उन्होंने मनपा के कामगारों का इंतजार न करते हुए खुद से कचरा निकालने को प्राथमिकता दी। डीसीपी राहुल श्रीरामे, कोंढवा ट्रैफिक विभाग के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर संतोष सोनवणे, एपीआई लेखाजी शिंदे ने उनके कार्य की प्रशंसा की है।

 

MPSC | राज्यसेवा मुख्य परीक्षा 4, 5 और 6 दिसंबर को होगी 

राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2020 दिनांक 4, 5 और 6 दिसंबर को मुंबई, पुणे, नाशिक, औरंगाबाद, अमरावती व नागपुर के जिला केंद्रों पर होगी।  साथ ही अधिक जानकारी के लिए आयोग (MPSC) की वेबसाइट (website) पर अधिसूचना जारी की गई है।