Pune : भाई के खून का बदला लेने के लिए नाबालिग ने घर में घुसकर किया तलवार से वार, रामटेकडी की घटना

पुणे : पिछले साल हुए भाई की हत्या का बदला लेनेके लिए दो नाबालिग लड़को ने घर में घुस कर तलवार से एक पर वार किया। घर के टीवी और आलमीरा को तोडफोड किया। पुणे शहर में शाम 6 बजे के बाद लॉकडाउन शुरू हो जाता है। कर्फ्यू के बाद भी रामटेकडी स्थित विश्वरत्न मित्र मंडल के पास शाम साढ़े 6 बजे के आसपास यह घटना हुई। वानवडी पुलिस ने दोनो नाबालिग पर मामला दर्ज किया है।

इस मामले में राजू एकनाथ थोरात (उम्र 44, नि. रामटेकडी, हडपसर) ने शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पैतरसिंग टाक की पिछले साल अगस्त 2020 में हत्या की गई थी। इसी कारण उसके दो नाबालिग भाई हवा में तलवार लहराते हुए थोरात के घर के पास आए। ‘मेरे भाई पैतर को को तुम सब ने मिलकर मारा। अब मैं किसी को नहीं छोड़ूंगा’ ऐसा कहते हुए दोनो थोरात के घर में घुस गए। थोरात से कहा कि तुम्हारा बेटा किधर है, उसे जिंदा नहीं छोड़ूंगा, मेरे भाई के मर्डर में उसका भी हाथ है।‘ ऐसा कहते हुए गाली गलौज करने लगा। थोरात ने जब पूछा कि मेरे बेटे ने क्या किया तो उनलोगो ने थोरात के सिर पर कोयते से जोर से मारने की कोशिश की लेकिन वो कोयता घर के फ्रिज पर लगा। इसे देखकर उसकी पत्नी व अन्य महिला ने शोर मचाना शुरू कर दिया। तब उसने घर में तोड़फोड़ शुरू कर दिया। जैसे ही उनलोगो ने देखा कि पुलिस आ रही है वैसे ही वो लोग हथियार वही पर छोड़कर फरार हो गए।

थोरात के पास वाले घर में घुसकर भी उन दोनो ने तोड़फोड़ किया। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस निरीक्षक सावलाराम सालगावकर, उपनिरीक्षक भोलेनाथ अहिवले, भूषण पोटवडे ने घटनास्थल का दौरा किया। वानवडी पुलिस ने दोनो पर हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया है। इस मामले की अधिका जांच पुलिस उपनिरीक्षक भोलेनाथ अहिवले कर रहे हैं।