Pune | यात्री ट्रेन में भूल गया था अपना बैग, स्टेशन प्रबंधक ने सही सलामत लौटाया

पुणे (Pune News) : Pune | पुणे स्टेशन (Pune Station) पर एक  यात्री का बैग स्टेशन प्रबंधक की सजगता से उसे लौटा दिया गया I इस यात्री के बैग में लैपटॉप, तथा कुछ निजी कागजात थे I यह यात्री विशेष गाड़ी संख्या 02940 जयपुर – पुणे एक्सप्रेस (Jaipur – Pune Express) से यात्रा कर पुणे (Pune) आए थे तथा यात्रा समाप्ति पर पुणे स्टेशन  पर उतरते समय जल्दबाजी में ट्रेन (Train) के कोच में भूलवश बैग छोड़ गएI

 

गाड़ी की यात्रा समाप्ति पर कोच को लॉक करनेवाले कर्मचारी नागराज वाघमारे (Nagraj Waghmare) को कोच में यह बैग नज़र आने पर उसे  उस समय ड्यूटी पर तैनात उपस्टेशन प्रबंधक अनिल कुमार तिवारी (Anil Kumar Tiwari) को सौंप दिया जिसे उन्होंने रेल सुरक्षा बल (Railway Protection Force) के जवानों के समक्ष चेक करवाकर यात्री के मोबाइल नंबर पर इसकी  जानकारी दीI कुछ देर बाद यात्री स्टेशन पर पहुंचे और स्टेशन प्रबंधक  कार्यालय (Station Manager Office) मे उसका बैग सुरक्षित पाकर उसकी ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा। लैपटॉप तथा कुछ  निजी कागजातों का बैग आवश्यक पूछताछ एवं पहचान के बाद यात्री को सौंप दिया गया I यात्री ने रेल प्रशासन (Railway Administration) को धन्यवाद देकर प्रशंसा की I

इसके पहले भी एक अन्य घटना में विशेष गाड़ी संख्या 02163 लोकमान्य तिलक टर्मिनस  – चेन्नई एक्सप्रेस (Lokmanya Tilak Terminus – Chennai Express) के S-10 कोच में चेन्नई (Chennai) की ओर यात्रा कर रही एक महिला यात्री ने पुणे स्टेशन (Pune Station) पर उतरकर स्टाल पर कुछ खान-पान  का सामान लेते वक्त अपनी रु. 2500 /-नकद राशि गुम होने की शिकायत स्टेशन प्रबंधक से की। इस पर तिवारी ने यात्री से घटनाक्रम की जानकारी लेकर गाड़ी पुणे स्टेशन से रवाना होने के बाद  स्टेशन पर कार्यरत एक प्लेटफार्म पोर्टर (Platform Porter) की मदद से महिला यात्री द्वारा बताई गई लोकेशन पर खोज करने पर नकद राशी प्लेटफार्म पर मिली जिसे बाद में  उन्होंने महिला यात्री को  फ़ोन पर आवश्यक पूछताछ कर डिजिटल माध्यम से उन्हें रु. 2500 /- का पेमेंट कर  दिया I महिला यात्री ने इस पर पर रेल प्रशासन का आभार व्यक्त किया I

 

 

Amruta Fadnavis | आप मर्द हैं ना? फिर सीधा देवेंद्र जी को  टारगेट  कीजिए, मुझे बीच में न लाएं- अमृता फडणवीस