Pune | एक वीडियो की वजह से जज ने लिया संज्ञान, पुणे न्यायालय परिसर में खुले में पेशाब करनेवालों पर होगी कार्रवाई…

पुणे (Pune News) : Pune | पुणे जिला न्यायालय (Pune District Court) परिसर में 40 से ज्यादा स्वच्छतागृह हैं। स्वच्छता गृह की स्वच्छता पर लाखों रुपये खर्च किए जाते हैं। इतनी सारी सुविधा होने के बाद भी कोर्ट (Court) के कर्मचारी, वकील और पक्षकार स्वच्छतागृह का इस्तेमाल न कर खुले में पेशाब कर न्यायालय परिसर (Pune) को अस्वच्छ कर दूसरों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करते हैं।

 

ऐसे में अदालत का एक कर्मचारी खुले में पेशाब करते पाया गया। उस कर्मचारी का पेशाब करते हुए वीडियो सीधा जिला व अति सत्र न्यायाधीश एस आर नावंदर (Sessions Judge S R Navandar) के पास आया और न्यायाधीश ने तुरंत वीडियो को गंभीरता से लेते हुए जिला न्यायालय अधीक्षक (District Court Superintendent) को कार्रवाई करने का सुझाव दिया।

 

कुछ दिन पहले प्रमुख जज ने इस बारे में कोर्ट बिल्डिंग और परिसर में अस्वच्छता करनेवालों पर कार्रवाई की जाएगी ऐसा सर्कुलर निकाला था।

 

इस सर्कुलर को गंभीरता से लेते हुए पक्षकार और दो पुलिस कर्मचारियों पर अदालत (Court) परिसर में गुटखा, तंबाकू का सेवन कर थूकता हुआ पाया गया था। उसके ऊपर कार्रवाई की गई थी। उसके बाद अदालत में गुटखा, तंबाकू का सेवन कर थूकने के प्रमाण में कमी आई है। हालांकि स्वच्छता गृह की अच्छी सुविधा होने के बाद भी अदालत जैसी पवित्र जगह पर खुले में पेशाब करना शोभा नहीं देता है। समय के साथ हमें अपना व्यवहार और मानसिकता बदलने की जरूरत है।

 

इसके बाद आगे से अदालत परिसर (Court Premises) में किसी प्रकार की अस्वच्छता की तो आपका वीडियो सीधे मा. जिला न्यायाधीश के पास भेजे जाएंगे, ऐसा एड. विकास शिंदे (Adv. Vikas Shinde) ने कहा।

 

 

Pune | पुणे के सांसद गिरीश बापट के साथ रेलवे संबंधी मुद्दों पर हुई बातचीत

Pune | कात्रज-स्वारगेट मेट्रो को मिली मंजूरी