Pune | डिवाइडर से टकराकर स्कूटर से टकराई बाइक; दो मृत, दो घायल

पिंपरी (Pimpri News) : Pune | तेज रफ्तार बाइक के डिवाइडर से टकरा कर एक स्कूटर से जा टकराने से हुए भीषण सड़क हादसे  (Road Accident) में बाइकसवार युवक-युवती की मौके पर ही मौत (Death) हो गई। जबकि स्कूटर पर सवार दो सगी बहनें गंभीर रूप से घायल हो गई। रविवार की दोपहर सवा तीन बजे के करीब पुणे – मुंबई महामार्ग (Pune – Mumbai Highway) पर आकुर्डी में यह हादसा हुआ। यह हादसा इतना भीषण था कि बाइक पर पीछे बैठी युवती 25 से 30 फीट उड़कर नीचे गिरी और बाइक करीबन 50 मीटर दूरी तक घसीटते चली गई और जलकर खाक हो (Pune) गई।
निगड़ी पुलिस (Nigdi Police) से मिली जानकारी के अनुसार, इस हादसे में आर्यन नरेंद्र परमार (Aryan Narendra Parmar) (23, निवासी खड़की, पुणे) और श्वेता अशोक गजभिवे (Shweta Ashok Gajabhive) (21, निवासी भंडारा) की जगह पर ही मौत (Death) हो गई। उनकी बाइक डिवाइडर से टकराने के बाद आगे जा रही एक्टिव स्कूटर से टकरा गई जिससे उस पर सवार दो सगी बहनें गंभीर रूप से घायल हो गई। उनके नाम  मृणाल नरहर कुलकर्णी (Mrinal Narhar Kulkarni) (22) और मधुरा नरहर कुलकर्णी (Madhura Narhar Kulkarni) (16, दोनों निवासी कालेवाडी, पुणे) हैं। उनका एक निजी अस्पताल में इलाज जारी है।
पुलिस (Police) ने बताया कि, आर्यन और श्वेता पुणे (Pune) से निगडी केटीएम मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे थे। आकुर्डी स्थित तुलजाभवानी मंदिर के पास ग्रेड सेपरेटर से एक मोटर निकल रही थी। वहीं पीछे से आ रहे आर्यन को रोड डिवाइडर का अंदाजा नहीं था। तेज रफ्तार के कारण आर्यन ने नियंत्रण खो दिया और उसकी मोटरसाइकिल डिवाइडर से जा टकराई। यह हादसा इतना भीषण था कि मोटरसाइकिल पर पीछे बैठी श्वेता 25 से 30 फीट ऊंची उड़कर नीचे गिर गई।

सिर में गंभीर चोट लगने से श्वेता और आर्यन की मौके पर ही मौत हो गई। मोटरसाइकिल ने 50 मीटर की दूरी तक घसीटते चली गई और उसमें आग लग गई।  मनपा के दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। इसी बीच मोटरसाइकिल डिवाइडर से टकराने के बाद आगे जा रही एक्टिवा दोपहिया वाहन से जा टकराई। इसके चलते मृणाल और मधुरा घायल हो गए।

 

Pune Crime | किरण गोसावी के महिला सहायक को पुणे पुलिस ने किया गिरफ्तार