Pune | टीजीएच-ओंको लाइफ कैंसर सेंटर अब तलेगांवकर की सेवा में

पिंपरी : Pune | सर्वश्रेष्ठ कैंसर अस्पताल (Cancer Hospital) के रूप में पहचाने जाने वाले आँन्को लाईफ कँन्सर सेंटर (Onco Life Cancer Centre) ने चिकित्सा जगत (medical world) में कैंसर रोगियों के लिए आशा की एक किरण लाई है. बहुत कम समय में, इस कैंसर सेंटर ने पश्चिमी महाराष्ट्र में सुरक्षित और उन्नत चिकित्सा सेवा प्रदाताओं के रूप में प्रतिष्ठा प्राप्त की है. मरीज सेवा इस एकमात्र उद्देश्य के साथ, आधुनिक तकनीक और विशेषज्ञ डॉक्टरों (specialist doctors) के साथ हाल ही में तलेगांव (Pune) में टीजीएच-आँन्को लाईफ कँन्सर सेंटर (TGH-Onco Life Cancer Centre) का उद्घाटन तलेगाव नगर परिषद के मुख्याधिकारी सतीश दिघे (Chief Officer Satish Dighe) के हाथों हुआ.
इस मौके पर ऑन्को लाईफ होस्पिटल्स के कार्यकारी संचालक सचिन देशमुख (Executive Director Sachin Deshmukh), संचालक डॉ. प्रताप राजमेदिक (Director Dr. Pratap Rajmedik), तलेगांव सामान्य अस्पताल के अध्यक्ष कृष्णराव भगड़े (President Krishnarao Bhagade), (पूर्व विधायक) कार्यकारी अध्यक्ष शैलेश शाह (President Shailesh Shah) डॉ. सत्यजीत वढोकर (Dr. Satyajit Wadhokar), रामदास काकड़े (Ramdas Kakade) उपस्थित थे.

 

ओंको लाइफ कैंसर सेंटर (Onco Life Cancer Centre) द्वारा कैंसर रोगियों के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं. केंद्र के माध्यम से मरीजों के बीच जागरूकता गतिविधियां भी चलाई जा रही हैं और कैंसर ( Cancer) पर काबू पाने के मूल उद्देश्य से मरीजों को सेवाएं देने का काम किया जा रहा है. ऑन्को लाईफ हॉस्पिटल्स (Onco Life Hospitals) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक उदय देशमुख, कार्यकारी निदेशक सचिन देशमुख, निदेशक डॉ प्रताप राजमेदिक, डॉ मनोज तेजानी (चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर) ने केंद्र शुरू करने के लिए विशेष योगदान दिया है.  टी जी एच-आँन्को लाईफ कँन्सर सेंटर में अत्याधुनिक तकनीक के साथ ही अनुभवी डॉक्टर की मदद से कीमोथेरेपी और सर्जरी सुविधाएं दी जा रही है. इस सेंटर में ओपीडी (OPD), सुसज्जित ऑपरेशन थिएटर (operation theater) और प्रतीक्षा विभाग (waiting department) है. साथ ही जो मरीज आर्थिक रूप से कमजोर हैं, उनको जल्द ही सरकार की महात्मा ज्योतिबा फुले जनआरोग्य योजना (Mahatma Jyotiba Phule Jan Arogya Yojana) के तहत इलाजकिया जायेगा.  रेडिएशन (Radiation) की सुविधा भी उपलब्ध होगी ताकि कैंसर का जल्द निदान किया जा सके और इलाज जल्दी शुरू किया जा सके.

 

सेंटर के डॉक्टर (Docter), चिकित्सा कर्मचारी (medical staff) और अन्य कर्मचारी उच्च प्रशिक्षित कैंसर विशेषज्ञ (highly trained cancer specialist) हैं. अपनी गुणवत्ता, देखभाल और प्रभावी उपचार के लिए यह सेंटर जाना जाता है. पहले जब कैंसर का जिक्र होता था, तब मरीज और रिश्तेदार घबऱा जाते थे, लेकिन अब इसके बारे में लोगों में जागरूकता बढ़ गयी है और आधुनिक तकनीक ने भी इन मरीजों के जीवन की गुणवत्ता को बढ़ावा दिया है. इस केंद्र के माध्यम से अधिक जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है.

 

 

 

Pune News | पुणे मनपा उपायुक्त जगताप ने वाघोली की ट्रैफिक समस्या को दूर करने का किया वादा

Ajit Pawar Warning | … बॉलिवूड मुंबई में ही रहेगा! अजित पवार ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दी ‘सख्त’ चेतावनी