Pune | 9 मीटर की सड़क को टीडीआर दिया जाए 

पुणे, 13 सितंबर : pune | नौ मीटर चौड़ी सड़क का टीडीआर (TDR) इस्तेमाल, कंस्ट्रक्शन पर रोक लगा दी गई है।  इस वजह से नौ मीटर चौड़ी सड़क के पुराने बिल्डिंग का पुनर्विकास (redevelopment) अटक गया है।  इसका हल ढूंढने के लिए नौ मीटर चौड़ी रोड पर स्थित झोपड़पट्टी पुनर्वसन योजना (slum rehabilitation scheme) से तैयार होने वाले टीडीआर इस्तेमाल की परमिशन दिया जाये (Pune) ताकि सोसायटी के पुर्नविकास और झोपड़पट्टी के पुनर्वसन दोनों समस्या का समाधान हो पाए।  यह मांग सोसायटीधारकों ने मुख्यमंत्री से की है।

मनपा की सीमा में नौ मीटर चौड़ी सड़क पर टीडीआर का इस्तेमाल कर कंस्ट्रक्शन पर रोक लगाई गई है।  इसका हल निकालने के लिए मनपा ने छह मीटर चौड़ी सड़क की दोनों तरफ चौड़ीकरण कर उसे नौ मीटर कर इस पर टीडीआर इस्तेमाल करने की परमिशन देने का निर्णय लिया था।  लेकिन इस प्रस्ताव पर राजनीतिक विवाद शुरू हो गया।  इस तरह के चौड़ीकरण का बड़ी संख्या में नागरिकों ने भी विरोध किया है।  इस वजह से प्रक्रिया अटक गई है।  इसका असर पुरानी सोसायटी  पर हो रहा है।
टीडीआर की कीमत नहीं होने की वजह से शहर में झोपड़पट्टी का पुनर्विकास अटकने की बात अजीत पवार ने पुणे के एक कार्यक्रम में कही।  एसआरए का टीडीआर नौ मीटर चौड़ी सड़क पर इस्तेमाल की परमिशन दी गई तो सोसायटी और झोपड़पट्टी दोनों की समस्या का समाधान हो सकता है।  – आशीष ठोंबरे, अश्विनी अपार्टमेंट्स, हैप्पी कॉलोनी, कोथरुड 

 

Solapur | मंत्री पद का इस्तीफा क्यों दिया? संजय राठोड ने किया बड़ा खुलासा

तत्कालीन वनमंत्री संजय राठोड (Sanjay Rathod) को पूजा चव्हाण (Pooja Chavan) के आत्महत्या के बाद इस्तीफा देना पड़ा था। इस्तीफा के लिए मेरे ऊपर किसी का दवाब नहीं था, लेकिन शिवसेना प्रमुख मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की छवि धूमिल न हो, इसे ध्यान (Solapur) में रखते हुए मैंने खुद इस्तीफा दिया है, ऐसा स्पष्टीकरण पूर्व मंत्री विधायक संजय राठोड ने दी है।