Pune Swimming Pool | पुणे का स्विमिंग पुल खुला, लेकिन…….. – अजीत पवार (वीडियो )

पुणे (Pune News), 17 सितंबर : कोरोना को देखते हुए पुणे के स्विमिंग पुल (Pune Swimming Pool) बंद किये गए है।  लेकिन खिलाड़ियों को प्रैक्टिस करने के लिए स्विमिंग पुल (Pune Swimming Pool) शुरू करने की मांग प्रशासन से की गई थी।  आज कोरोना समीक्षा बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए उपमुख्यमंत्री अजीत पवार (Ajit Pawar) ने कहा कि  पुणे (Pune) के खिलाड़ियों के प्रैक्टिस के लिए स्विमिंग पुल खोल दिया गया है।  लेकिन इसमें आने वाले खिलाडी कोरोना की दोनों वैक्सीन (Vaccination) ले चुके हो।

 

 

पुणे के स्विमिंग पुल में राज्य, राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धा में भाग लेने वाले स्वीमर प्रैक्टिस (Practice) कर पाए इस लिए अजीत पवार ने आज महत्वपूर्ण निर्णय लिया है।  अजीत पवार  ने खिलाड़ियों (Players) को प्रैक्टिस की छूट दी है लेकिन उनके दवारा कोरोना की दोनों वैक्सीन ली होनी अनिवार्य है।  इस तरह से खिलाड़ियों के प्रैक्टिस का रास्ता साफ़ हो गया है।  इसका मतलब साफ है कि 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे फ़िलहाल स्विमिंग पुल (swimming pool) में प्रैक्टिस नहीं कर पाएंगे।

विसर्जन के दिन होटल खुला रहेगा

पुणे में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए अजीत पवार ने कहा कि विसर्जन के दिन सभी दुकानें बंद रहेगी लेकिन होटल (Hotels) और रेस्टोरेंट (Restaurants) खुले रहेंगे।  कोरोना नियंत्रण में है। लेकिन गणेश उत्सव (Ganesh Utsav) के बाद क्या होगा इसकी जानकारी नहीं है।  स्थिति कंट्रोल में रहा तो समीक्षा कर आगे निर्णय लिया जाएगा।  स्थिति में सुधार आता है तो 2 अक्टूबर से पुणे में प्रतिबंधों (Pune Restrictions) को लेकर अगला  निर्णय लिया जाएगा।