Pune | पुणे के शिक्रापुर में  3 वर्षीय बच्ची की आंखों के सामने माता-पिता और छोटी बहन ने छोड़ा प्राण ; पुणे में दिल को हिलाकर रख देने वाली घटना 

पुणे (Pune News) : पुणे (Pune) जिले के शिक्रापुर (Shikrapur) में एक दर्दनाक रूह को कंपा देने वाली घटना हुई है।  यहां एक सड़क के किनारे बाइक रोककर फ़ोन पर बात कर रहे परिवार को तेज़ गति से जा रही कंटेनर ने जोरदार टक्कर (Accident) मार दी।  इस भीषण घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत  (Death) हो गई।  इस घटना में 3 साल की बच्ची बाल-बाल बच गई है लेकिन वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई है।  इस मामले में पुलिस (Police) ने केस दर्ज कर आरोपी कंटेनर चालक (Container Driver) को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है।  पुलिस  मामले की जांच (Pune) कर रही है।

 

मृतकों का नाम अशोक दगडू पवार (Ashok Dagdu Pawar) (उम्र 45), सारिका अशोक पवार (Sarika Ashok Pawar) (40) और अनु अशोक पवार (Anu Ashok Pawar) (उम्र 7 महीना) है।  ये सभी लोग जातेगांव बुद्रुक के रहने वाले थे।  जबकि इस घटना में जख्मी हुई बच्ची का नाम शुभ्रा अशोक पवार (Shubra Ashok Pawar) है। इस दर्दनाक घटना में 3 वर्ष की बच्ची के सामने उसके माता-पिता और 7 महीने की बहन की मौत हो गई ।  इस घटना को लेकर परिसर में शोक पसर गया है.

आखिर क्या हुआ ?

मृतक अशोक अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ शिक्रापुर चाकण रोड (Shikrapur Chakan Road) से जा रहे थे।  जातेगांव फाटा  (Jategaon Phata) से जाते वक़्त उन्हें एक कॉल आया।  इसलिए पवार ने सड़क किनारे बाइक खड़ी कर दी और फ़ोन पर बात करने लगे।  इसी दौरान पीछे से तेज़ गति से आई एक कंटेनर ने  बाइक को जोरदार टक्कर (Container-Bike Collision) मार दी।  इस घटना में बाइक के साथ परिवार के लोग कंटेनर के नीचे चले गए।  शुक्र है कि इस घटना में 3 साल की बच्ची बाल-बाल बच गई।

 

इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने कंटेनर चालक को पकड़ लिया और घटना की जानकारी शिक्रापुर पुलिस (Shikrapur Police) को दी।  पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर सभी को उपचार के लिए हॉस्पिटल (Hospital) भेजा।  लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।  डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।  जबकि 3 साल की बच्ची का उपचार चल रहा है। गिरफ्तार कंटेनर चालक का नाम संजय बालाजी येलगटे (Sanjay Balaji Yelgate) है।  चश्मदीदों ने बताया कि कंटेनर की गति काफी तेज़ थी. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

 

 

Pune Crime | विवाह समारोह में अड़चन पैदा करने की धमकी देकर लोगों को लूटने वाले पीपीएल कंपनी पर एक्सटॉरशन का केस दज्र