Pune | शॉकिंग! पुणे में फीस नहीं देने पर छात्र को स्कूल से बाहर ही रखा

पुणे : Pune | कोरोना की वजह से पिछले डेढ़ साल से बंद पड़े स्कूलों को फिर से खोल दिया गया है। राज्य में ग्रामीण क्षेत्रों में पांचवी से बारहवीं और शहरी क्षेत्रों में आठवीं से बारहवीं तक स्कूल शुरू किए गए हैं। इस बीच पुणे (Pune) में स्कूल के पहले दिन एक हैरान कर देने वाली घटना हुई है। पिछले साल की फीस न भरने पर छात्र को स्कूल से बाहर रखा गया है।

यह घटना पुणे के सिंहगढ़ रोड स्थित एक स्कूल में हुई है। ज्ञानगंगा स्कूल (Dnyanganga English Medium School) के एक छात्र को फीस न देने पर बाहर रखा गया है। इससे पहले अभिभावकों और छात्रों ने स्कूलों द्वारा की जा रही फीस वसूली का विरोध किया था।

फीस का भुगतान न करने पर एक छात्र को बाहर किए जाने की घटना पर रोष जताया जा रहा है। स्कूलों द्वारा फीस को लेकर की जा रही मनमानी के खिलाफ अभिभावक और छात्र आक्रामक हो गए हैं। स्कूल के पहले दिन इस तरह की घटना पर माता-पिता नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं।

 

Maharashtra | मनपा अधिकारी पर फायरिंग मामले में मीरा भाईंदर पुलिस को बड़ी कामयाबी ; उत्तर प्रदेश से हमलावर गिरफ्तार 

Maharashtra | मीरा भाईंदर मनपा के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर दीपक खांबित (Executive Engineer Deepak Khanbit) पर बोरीवली (Borivali) में हुई फायरिंग मामले की जांच मुंबई पुलिस (Mumbai Police) कर रही है।  मीरा भाईंदर-वसई विरार पुलिस आयुक्तालय के क्राइम ब्रांच (Maharashtra) ने एक हमलावर को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से रविवार को कब्जे में लिया। उसे मुंबई पुलिस के हवाले किया जाएगा।