Pune | शॉकिंग! पुणे के दत्तवाडी में 25 वर्षीय युवती का सामूहिक बलात्कार; मची खलबली

पुणे : Pune | 25 वर्षीय युवती को धोखे में रखकर घर लेकर आया और उसका सामूहिक बलात्कार (gang rape) करनेवाले चार लोगों को दत्तवाडी पुलिस (Dattawadi Police) ने गिरफ्तार (arrest) किया है। यह घटना जनता वसाहत में शुक्रवार शाम में हुई। सामूहिक बलात्कार की घटना की वजह से खलबली (Pune) मच गई है।

श्रीकांत सरोदे (उम्र 36),आदित्य ऊर्फ सन्या पवार (उम्र 19), सुर्वेश जाधव (उम्र 36) और आशिष मोहिते (उम्र 18) को गिरफ्तार किया गया है। इस बारे में दत्तवाडी पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक कृष्णा इंदलकर ने जानकारी दी। भारती विद्यापीठ परिसर में रहनेवाली 25 वर्षीय युवती स्वारगेट से अपने घर जा रही थी। तभी आरोपी में से एक उसे जनता वसाहत लेकर आया।

उसके बाद अन्य को उसने बुला लिया। चारों ने मिलकर एक के बाद एक ने उसका बलात्कार किया। यह सब कुछ जब शुरू था तो युवती के रोने की आवाज सुनकर गली में रहने वालों को संदेह हुआ। उसने घर से बाहर से कुंडी लगा दी और पुलिस को सूचित किआ। दत्तवाडी पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची व इस युवती को छुड़ाया। इस घटना से खलबली मच गई। दत्तवाडी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ सामूहिक बलात्कार का मामला दर्ज किया है। आगे की जांच दत्तवाडी पुलिस थाने के अधिकारी कर रहे हैं।

 

Pune | गणेश उत्सव, दही हांडी समेत अन्य त्योहारों को भी सरलता से मनाएं : अजित पवार

कोरोना प्रतिबंध कम होने के बाद सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ बढ़ रही है। जिसके बाद राज्य में आने वाले त्योहारों को देखते हुए उपमुख्यमंत्री अजित पवार (ajit pawar) ने जनता से अपील की है कि तीसरी लहर (third wave of corona) को निमंत्रण न दे। नागरिकों को दही हांडी (dahi handi), गणेश उत्सव (Ganesh Utsav) और सभी धर्मों के अन्य महत्वपूर्ण त्योहारों को सादगी से मनाना चाहिए। इस दौरान (Pune) भीड़भाड़ न करे। उन्होंने यह भी कहा कि स्कूलों को शुरू करने में शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों के टीकाकरण (vaccination) को प्राथमिकता दी जाएगी।