पुणे: कात्रज स्थित शिंदेवाड़ी घाटी में शिवनेरी बस गिरी, ड्राइवर सहित 6 यात्री गंभीर, अन्य को मामूली चोंटे

पुणे: समाचार ऑनलाइन- स्वारगेट से सांगली जा रही शिवनेरी बस आज शिंदेवाड़ी के समीप खाई में गिर गई. यह बस यात्रियों से भरी हुई थी. बताया जा रहा था कि बस 2 से 3 पलटी खाते हुए गहरी खाई में जा गिरी. नतीजतन इस हादसे में ड्राइवर सहित 6 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए है, जबकि  अन्य को हल्की चोटें आई हैं. हादसे की सूचना मिलते ही भारती विद्यापीठ और राजगढ़ पुलिस, फायर ब्रिगेड के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिवनेरी बस 30 से 35 यात्रियों को लेकर स्वारगेट से सांगली के लिए निकली थी. बस कात्रज के बाद शिंदेवाडी पहुंची तो ड्राइवर ने मोड़ आने पर बस से अपना संतुलन खो दिया. नतीजतन बस सीधे 50 फुट की घाटी में गिर गई. इसके बाद बस 2 से 3 बार पलटी और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. इस हादसे में 6 यात्री और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए है. फायर ब्रिगेड के कर्मियों के पहुंचने से पहले ही कुछ स्थानियों द्वारा घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया.

राहत व बचाव कार्य अभी भी जारी हैं. बस में फंसे घायलों को निकालकर अस्पताल ले जाने का काम चल रहा है. राजगढ़ पुलिस, भारती विद्यापीठ पुलिस स्टेशन के बिट मार्शल और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर मौजूद हैं.

visit : punesamachar.com