Pune | शरद पवार के कट्टर समर्थक सीनियर नेता ज मा मोरे का निधन 

कलस : Pune | इंदापुर (Indapur) तालुका के नीमगांव केतकी के जगन्नाथराव मारुतीराव मोरे (Jagannathrao Marutirao More) उर्फ़ ज मा मोरे का  बुधवार की सुबह 6 बजे निधन (Death) हो गया।  वे 88 वर्ष के थे।  पुणे (Pune) शहर के प्राइवेट हॉस्पिटल (Private Hospital) में उनका उपचार चल रहा था।  वे राष्ट्रवादी कांग्रेस के अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) के कट्टर समर्थक के रूप में जाने जाते थे। उन्हें सम्मान से जमा आप्पा बुलाया जाता था।

 

मोरे ने तीन बार इंदापुर विधानसभा चुनाव (Indapur Assembly Election) लड़ा था।  लेकिन कुछ वोटों  के अंतर से  वे चुनाव हार गए थे।  पवार दवारा स्थापित किये गए एस कांग्रेस (Congress) पार्टी के जिलाध्यक्ष के रूप में उन्होंने काम किया था।  इंदापुर तालुका पंचायत समिति (Indapur Taluka Panchayat Samiti) के वर्ष 1962 से 1972 तक  सभापति के रूप में काम किया था।  उनके कार्यकाल में गांव के साथ तालुका में बहुत सारे विकास कार्य हुए।  पवार परिवार के साथ उनका काफी निकट का संबंध था।  उन्होंने शरद पवार के गांव से जुलुस निकाला था।  वह अपने पीछे बेटे भारत, पोता समीर, बहू रिश्तेदारों से भरापूरा परिवार छोड़कर गए है।

शरद पवार ने दी श्रद्धांजलि

 

शरद पवार (Sharad Pawar) ने मोरे को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि इंदापुर तालुका के मेरे निष्ठावान सहकारी ज मा मोरे (J M More) के निधन से मन को चोट पहुंची है।  जमा के शोकाकुल परिवार के दुःख की इस घड़ी में  हम उनके साथ है।

 

सांसद सुप्रिया सुले ने दी श्रद्धांजलि

सांसद सुप्रिया सुले (MP Supriya Sule) ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि ज मा आप्पा हम सभी के लिए काफी मूल्यवान थे।  राष्ट्रवादी कांग्रेस के पुणे जिलाध्यक्ष (Nationalist Congress Pune District President) के रूप में उन्होंने उल्लेखनीय काम किया था ।  उनके निधन से हम सभी के मार्गदर्शक व्यक्तित्व चले गए है।  दुःख की इस घड़ी में मोरे परिवार के साथ हूं।

 

 

Cruise Drug Case | भानुशाली, गोसावी केवल गवाह; हम पर लगे आरोप बेवुनियाद ; NCB की सफाई