पुणे : थेऊर फाटा में कंपनी में लगी भीषण आग

पुणे | समाचार ऑनलाइन
पुणे के थेऊर इलाके में एक कंपनी में भीषण आगजनी की घटना हुई, यह आग पूरी कंपनी में फैल चुकी है। इस आग को काबू में पाने के लिए अग्निशामक विभाग द्वारा पूरी कोशिश की जा रही है। थेऊर में आगजनी घटना की वजह से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। इलाके में आग के लपटों के साथ पूरे परिसर में धुआं ही धुआं दिखाई दे रहा है। यह आग किस वजह से यह लगी, इसकी जानकारी अबतक पता नहीं चल सकी है।
छठी मंजिल से कूदकर आईटी इंजीनियर की खुदकुशी
 [amazon_link asins=’B00BSE5WQ4,B00NLASVBQ’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’d27900cb-b7e1-11e8-97c8-8d08ae0faf66′]
प्राथमिक जानकारी अनुसार राइस एण्ड शाइन बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी में आज सुबह 9.30 बजे के करीब यह आग लगने की घटना घटी। कंपनी में आग लगने की जानकारी मिलते ही पुणे अग्निशामक दल की हडपसर विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का कार्य कर रह है। घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी और दो पानी का टैंकर मौजूद है।
 [amazon_link asins=’B00BON6XX0,B00MIFJMZE’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’d87152ce-b7e1-11e8-bdfc-f9aae48d5f34′]
इस घटना में किसी भी तरह की जीवित हानि नहीं हुई है। आग पर काबू पाए जाने का कार्य किया जा रहा है। आग किस वजह से लगी है, इसकी कोई जानकारी अबतक प्राप्त नहीं हुई है। पर इस घटना की वजह से आसपास के इलाकों में अफरातफरी मच गई है। पुलिस द्वारा नागरिकों को उस परिसर में जाने से रोका जा रहा है। कंपनी में आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की और भी गाड़ियां रवाना की गई है।