Pune | शनिवार-रविवार को परमानेंट लाइसेंस के लिए ट्रायल ; उप प्रादेशिक परिवहन अधिकारी अतुल आदे ने दी जानकारी 

पिंपरी (Pimpri News) : Pune | पिंपरी-चिंचवड़ उप प्रादेशिक परिवहन कार्यालय (Pimpri-Chinchwad Sub Regional Transport Office) की तरफ से 30 और 31 अक्टूबर की सुबह 9 बजे परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस (Permanent Driving License) का ट्रायल होगा।  यह जानकारी उप प्रादेशिक परिवहन अधिकारी अतुल आदे (Deputy Regional Transport Officer Atul Aade) ने दी है।  उप प्रादेशिक परिवहन कार्यालय के तहत आयोजित होने वाले परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन वेटिंग (Online waiting) की अवधि कम  करने के उद्देश्य और लाइसेंस के ट्रायल की अवधि अक्टूबर 2021 के आखिर तक समाप्त करने के लिए इस विशेष शिबिर का आयोजन किया गया है ।  संबंधित आवेदनकर्ता रजिस्ट्रेशन कराकर उसके अनुसार ऑनलाइन टाइम लेकर कार्यवाही पूरी (Pune) करे।

30 अक्टूबर का  ऑनलाइन टाइम (online time) (स्लॉट ) 28 अक्टूबर की शाम 5 बजे और 31 अक्टूबर के ट्रायल के लिए ऑनलाइन टाइमिंग 29 अक्टूबर को उपलब्ध होगा। इसके अनुसार आवश्यक रजिस्ट्रेशन कर 30 अक्टूबर व 31 अक्टूबर को परमानेंट लाइसेंस के ट्रायल (Permanent License Trial) के लिए सुबह 9 बजे उपस्थित रहे।

 

परमानेंट लाइसेंस के लिए 28 व 29 अक्टूबर को प्रति दिन 250 का कोटा उपलब्ध होगा।  ट्रायल के लिए आने वाले लोग मास्क, ग्लव्स और सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) जैसे कोरोना नियमों का पूरी तरह से पालन करे।  यह अपील उप प्रादेशिक परिवहन अधिकारी कार्यालय (Deputy Regional Transport Officer Office) दवारा की गई है।

 

PMC Employees News | बोनस व सानुग्रह अनुदान जमा होने के बाद मनपा कर्मचारियों की दिवाली शुरू

Pune | एनडीए में आने वाली लड़कियों का खुले मन से स्वागत करे