Pune | पुणे के हवेली प्रांत के अधिकारी का आनन-फानन में ट्रांसफर; कौन होगा नया अधिकारी

पुणे (Pune News) : तीन साल का कार्यकाल पूरा किए बिना हवेली (Pune) प्रांत अधिकारी सचिन बारवकर (Sachin Baravkar) का आनन-फानन में सरकार ने तबादला कर दिया है। बारवकर का तबादला (Transfer) सांगली जिलाधिकारी कार्यालय (Sangli District Magistrate Office) भूसंपादन अधिकारी के रूप में हुआ है। बारवकर की जगह पर अभी तक दूसरे अधिकारी की नियुक्ति (Pune) नहीं हुई है।

 

राजस्व विभाग (Revenue Department) में प्रमुख रूप से क्रीम पोस्टिंग के लिए अधिकारियों में बहुत प्रतियोगिता है। लेकिन पिछले कई वर्षों में ऐसे पोस्टिंग के लिए बड़े पैमाने पर पैसों का लेनदेन कर क्रीम पोस्टिंग (cream posting) के लिए कोशिश की जाती है।

 

हवेली प्रांत अधिकारी बारवकर का इस पद पर दो साल का कार्यकाल हुआ है। तबादले के लिए योग्य न होने के बाद भी सरकार ने पुरानी जांच को खोद निकाला है। उस कारण को देते हुए तबादला किया गया है। अब हवेली प्रांत अधिकारी के पद (Haveli Province Officer Post) पर किसकी नियुक्ति होगी इस पर सबकी निगाहें टिकी हुई है।

 

 

 

——————————————————————————————————————-

 

Narayan Rane | आम व्यपारियों को लेकर नारायण राणे ने कही बड़ी बात

रत्नागिरी – Narayan Rane | रत्नागिरी में जनसंवाद यात्रा के दौरान केंद्रीय मंत्री नारायण राणे (Narayan Rane) ने कहा कि मैं यह पता लगाने की कोशिश जरूर करूंगा कि सरकार बागवानों को कैसे मुआवजा (compensation) दे सकती है। आम उत्पादकों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। मैं इसका पूरा ख्याल रखूँगा। उन्होंने कहा कि इस पर चर्चा करने के बाद हम निश्चित रूप से आगे का रास्ता तय करेंगे।

 

Eknath Khadse | एकनाथ खडसे को झटका; ED ने जब्त की 5 करोड़ की संपत्ति

Army exam paper leak मामले में 2 मेजर सहित 8 लोगों की जमानत याचिका खारिज