Pune Rural Police | गुंडे गणेश रासकर की हत्या मामले में फलटण से गौरव लकड़े गिरफ्तार, मिरेवाड़ी शिवार के गन्ने में छिपा था 

पुणे (Pune News), 28 जुलाई : Pune Rural Police | पुरंदर तालुका के नीरा के कुख्यात गुंडा गणेश रासकर (Ganesh Raskar) की हत्या (Murder) मामले में मुख्य आरोपी गौरव जगन्नाथ लकड़े (Gaurav Jagannath Lakde) (उम्र 24, नि – मिरेवाडी, तहसील – फलटण ) को गिरफ्तार करने में जेजुरी व नीरा पुलिस (Neera Police) को कामयाबी मिली है।  हत्या में इस्तेमाल की गई देसी पिस्तौल (pistol) व मैगजीन (magazine) को भी जब्त कर लिया गया है।  आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया था जहां से उसे 30 जुलाई तक पुलिस कस्टडी (police custody) में भेज दिया गया है। (Pune Rural Police)

 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुरंदर तालुका (Purandar Taluka) के नीरा में कुख्यात गुंडा गणेश रासकर (Ganesh Raskar) की एक समय के उसके साथी रहे गौरव लकड़े ने अपने एक साथी निखिल ढावरे (Nikhil Dhware) की मदद से हत्या कर दी थी।  यह घटना 16 जुलाई की शाम 7 बजे नीरा के बस स्टैंड के पास एक दुकान के पास घटी थी।  आरोपियों ने गुंडा गणेश रासकर के सिर व जबड़े पर फायरिंग (Firing) कर उसकी हत्या कर दी थी।

मामले में पहले से 3 आरोपी गिरफ्तार

इस हत्याकांड के बाद 36 घंटे के अंदर निखिल ढावरे (नि – पांडेगांव, तहसील – फलटण ) और साजिश में शामिल गणेश जाधव (नि – नीरा, तहसील –  पुरंदर ) व आरोपियों को पिस्तौल  और कारतूस बेचने वाले संकेत कदम (नि – लोणी कालभोर, तहसील – खंडाला ) को गिरफ्तार किया था।  लेकिन इस  हत्याकांड का मुख्य आरोपी गौरव जगन्नाथ लकड़े  (Gaurav Jagannath Lakde) पुलिस को चकमा देता रहा।

गन्ने के खेत में घेरकर किया गिरफ्तार

मुख्य आरोपी गौरव लकड़े को पकड़ने के लिए सातारा, सांगली, पंढरपुर में अलग अलग टीमें भेजी गई थी।  लेकिन इसके बाद भी वह पुलिस के हाथ नहीं आ रहा था।  लकड़े के मिरेवाडी (तहसील – फलटण ) गांव के गन्ने के खेद में छिपे होने की गुप्त जानकारी जेजुरी पुलिस स्टेशन (Jejuri Police Station) के पुलिस नाइक धर्मवीर खांडे (Naik Dharamveer Khande) को सोमवार की रात दस बजे मिली।  इसके अनुसार टीम तैयार की गई।   पुलिस की टीम ने परिसर के गन्ने के खेत को चारों तरफ से घेरकर मुख्य आरोपी गौरव को पकड़ लिया।  उसके पास से हत्या (Murder) में इस्तेमाल की गई देसी पिस्तौल और कारतूस बरामद कर ली गई  है।  आरोपी ने पिस्तौल और मैगजीन खेत के पुराने घर में छिपा कर रखा था।

यह कार्रवाई पुलिस सुप्रीटेंडें डॉ. अभिनव देशमुख, अपर पुलिस सुप्रीटेंडेंट मिलिंद मोहिते, उपविभागीय पुलिस अधिकारी धनंजय पाटिल के मार्गदर्शन में जेजुरी पुलिस इंस्पेक्टर सुनील महाडिक, सहायक फौजदार महादेव कुतवल, पुलिस हवलदार विट्ठल कदम, पुलिस नाइक धर्मवीर खांडे, पुलिस हवलदार संदीप कारंडे, संदीप मोकाशी, और नीरा पुलिस  के पुलिस फौजदार कैलाश गोतपागर, नंदकुमार सोनवलकर, सहायक फौजदार सुरेश गायकवाड़, सुदर्शन होलकर, पुलिस नाइक राजेंद्र भापकर, पुलिसकर्मी नीलेश जाधव, प्रवीण शिंदे, हरिचंद्र करे, चालक पुलिसकर्मी भानुदास सरक, संजय ढमाल की टीम ने की।

Pune News | पुणे जिले के 56 हज़ार मामले समझौते के लिए रखे जाएंगे ; 1 अगस्त को लोक अदालत में होगा निर्णय

Sangli Road Accident | एक ही महीने में बिखर गया संसार; सांगली के वालवा में हुए सड़क हादसे में महाराष्ट्र की नवोदित अभिनेत्री की मौत