Pune Rural Police Department | पुणे ग्रामीण पुलिस विभाग में 223 पुलिस अंमलदारों  को प्रमोशन 

पुणे (Pune News), 11 अगस्त : Pune Rural Police Department | प्रमोशन किसी भी सेवा में कार्यरत व्यक्ति के लिए महत्वपूर्ण और आनंद का पल होता है।  पुलिस विभाग (Police Department) में पुलिस शिपाई पद पर भर्ती हुए पुलिस कर्मचारियों को प्रमोशन दिया जाता है। पुणे ग्रामीण पुलिस विभाग (Pune Rural Police Department) में कार्यरत 223 अंमलदारों को प्रमोशन (promotion) दिया गया है।  यह आदेश पुणे ग्रामीण पुलिस विभाग के पुलिस सुप्रीटेंडेंट डॉ. अभिनव देशमुख (Superintendent of Police Dr. Abhinav Deshmukh) ने मंगलवार को जारी किया।
पुणे ग्रामीण पुलिस विभाग (Pune Rural Police Department) के 223 पुलिस अंमलदारों को प्रमोशन दिया गया है।  यह आदेश पुणे ग्रामीण पुलिस विभाग के पुलिस सुप्रीटेंडेंट डॉ. अभिनव देशमुख (Dr. Abhinav Deshmukh) ने मंगलवार को जारी किया।  इनमें 31 पुलिस हवलदार को सहायक पुलिस सब इंस्पेक्टर पद (Police Sub Inspector Posts) पर प्रमोशन दिया गया है।

पुणे ग्रामीण पुलिस विभाग में 64 पुलिस नाइक को पुलिस हवलदार पद पर प्रमोशन दिया गया है।  जबकि 128 पुलिस शिपाई को पुलिस नाइक पद पर प्रमोशन (promotion) दिया गया है।

प्रमोशन पाने वाले सभी पुलिस अंमलदारों का पुलिस सुप्रीटेंडेंट ने अभिनंदन किया है।

 

 

 

——————————————————————————————————————————

 

Pune Race Course | प्रतिबंधों को शिथिल किये जाने के बावजूद रेसकोर्स बंद ; नागरिक नाराज

घोरपडी (Ghorpadi News), 11 जुलाई : केंद्र सरकार (Central Government) व राज्य सरकार (State Government) के आदेशानुसार कई जगहों पर जॉगिंग ट्रैक शुरू किया गया है।  इसके बावजूद रेसकोर्स (Pune Race Course) बंद है।  इसकी वजह से यहां नियमित रूप से आने वाले नागरिक नाराज है। रेसकोर्स (Pune Race Course) में कई वर्षो से हज़ारों की संख्या में नागरिक सुबह और शाम के वक़्त वाक या जिम के लिए आते है।