Pune | बी.एड में प्रवेश के लिए हुई सीईटी परीक्षा का रिजल्ट घोषित 

पुणे (Pune News) : Pune | राज्य में बी.एड (B.Ed) में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाले सीईटी परीक्षा का रिजल्ट (CET Exam Result) घोषित हो गया है ।  बी. एड  जनरल (NS. Ed General)  और स्पेशल और बी. एड  सीईटी ईएलसीटी परीक्षा (Special and B. Ed CET ELCT Exam) का रिजल्ट  भी रिजल्ट घोषित किया गया है ।  बी.एड  में प्रवेश के लिए यह परीक्षा 6 और 7 अक्टूबर को हुई थी।  बी.एड  (जनरल और स्पेशल) सीईटी परीक्षा के लिए 52 हज़ार 213 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रशन कराया था।  इनमें से 45 हज़ार 132 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी (Pune) थी ।

 

परीक्षा (Exam) देने वाले सभी उम्मीदवारों यानी 45 हज़ार 132 उम्मीदवार प्रवेश के लिए पात्र माने गए है ।  जबकि बी.एड  सीईटी  ईएलसीटी  परीक्षा  (B.Ed. CET ELCT  Exam) के लिए 23 हज़ार 386 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।

उनमें से 19 हज़ार 997 उम्मीदवार पात्र माने गए है । ईएलसीटी  प्रवेश (ELCT Admission) के लिए कॉलेज में प्रवेश के लिए किये जाने वाले आवेदन की मेरिट के अनुसार उम्मीदवारों को प्रवेश दिया जाएगा।

 

————————————————————————————————————————————————-

 

Pune | एफडीए की धड़क कार्रवाई ; पुणे विभाग में 34 दवा दुकानों पर जड़ा ताला

PCMC में कथित घोटाले की शिकायत करने के लिए सांसद बारणे ईडी के दिल्ली कार्यालय गए

Amruta Fadnavis | नवाब मलिक पर आरोप लगाने के दौरान अमृता फडणवीस की जुबान फिसली ; हम किसी से घबराते नहीं तो च…….

मुंबई (Mumbai News) : Amruta Fadnavis | विधानसभा में विरोधी पक्ष नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) के इशारे पर नेशनल एंटी नारकोटिक्स डिपार्टमेंट (National Anti Narcotics Department) (एनसीबी ) काम कर रही है।  फडणवीस के निकटवर्तीय कार्यालय में घूम रहे है।  यह आरोप अल्पसंख्यक मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) ने लगाया था।  साथ ही अमृता फडणवीस (Amruta Fadnavis) का ड्रग माफिया (Drug Mafia) के साथ का  फोटो सोमवार  को सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर किया था