Pune Railway Station | महाराष्ट्र : हड़पसर में होगा पुणे का तीसरा रेलवे स्टेशन 

पुणे (Pune News), 3 जुलाई : पुणे (Pune) शहर का तीसरा रेलवे स्टेशन (Pune Railway Station) बनने वाले और पिछले कई वर्षो से चर्चा में रहे हड़पसर रेलवे स्टेशन (Hadapsar Railway Station) के अलग से ट्रांसपोर्ट शुरू होगा।  इस स्टेशन पर 8 जुलाई को पहले अलग से ट्रैन (Train) आएगी और 9 जुलाई को हैदराबाद (Hyderabad) के लिए रवाना होगी।  रेलवे यात्रा के लिए हाल ही में इस स्टेशन का काम पूरा हुआ है।  इस स्टेशन से रेलवे (Railway) सेवा शुरू करने का निर्णय मध्य रेलवे (Central Railway) ने लिया है.

शहर में पहले से शिवाजीनगर (Shivajinagar) और पुणे रेलवे स्टेशन (Pune Railway Station) है।  पुणे स्टेशन (Pune Railway ) से अलग से गाड़िया छोड़ी जाती है।  पुणे स्टेशन (Pune Station) और शिवाजीनगर स्टेशन (Shivajinagar Station) के आसपास आवासीय आबादी का घनत्व काफी अधिक है।  जगह की कमी की वजह से इन स्टेशनों का विस्तार नहीं हो सकता है।  इसलिए पुणे रेलवे स्टेशन के विकल्प के रूप में हड़पसर रेलवे स्टेशन शुरू करने का निर्णय लिया गया. इसके अनुसार दो साल पहले हड़पसर रेलवे स्टेशन का काम शुरू हुआ था।  यह काम अब अपने अंतिम चरण में है।

सोलापुर (Solapur) की दिशा में चलने वाली सभी ट्रेनें इस स्टेशन से छोड़ने की योजना बनाई गई है।  यह जानकारी रेलवे (Railway) के एक सीनियर अधिकारी ने दी है।  बड़ा फ्लेटफॉर्म, वेटिंग रूम, एक्सलेटर, अत्याधुनिक टिकट व्यवस्था, खानपान सेवा, पुलिस, पार्किंग आदि सुविधा आने वाले समय में चरणों में पूरा किया जाएगा।  पीएमपी, कैब और रिक्शा दवारा हड़पसर से पुणे आ सकते है.

पुणे स्टेशन (Pune station) पर कोरोना से पहले 220 ट्रेनें रोज चलती थी।  इससे 1 लाख 50 हज़ार लोग हर दिन सफर करते थे।

डब्बों की संख्या बढ़ेगी

हड़पसर स्टेशन (Hadapsar Station) पर इससे पहले 16 डब्बों की ट्रेनें रूकती थी।  प्लेटफार्म की लम्बाई काम होने की वजह्ज से लंबी ट्रेनें यहाँ नहीं रूकती थी।  लेकिन अब 22 डब्बों की ट्रेनें यहां से खुल सकती है।  साथ ही अगले वर्ष तक 24 डब्बों की ट्रेनें यहां से शुरू हो सकती है।  यह जानकारी रेलवे प्रशासन (Railway Administration) ने दी है।

पहली ट्रेन कहां से कहां तक चलेगी

हैदराबाद (Hyderabad) से यह ट्रेन (Train) (क्रमांक 07014 ) 8 जुलाई से हर सोमवार, गुरुवार और शनिवार की रात 8 बजकर 30 मिनट को खुलेगी और हड़पसर में दूसरे दिन सुबह 10 बजकर 50 मिनट पर पहुंचेगी। हड़पसर से यह ट्रेन (07013 ) 9 जुलाई से हर मंगलवार, शुक्रवार और रविवार की दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर खुलेगी और दूसरे दिन सुबह 3 बजकर 30 मिनट पर पहुंचेगी। दौंड, कुर्डुवाड़ी, बार्शी, उस्माननबाद, लातूर, लातूर रोड, उदगीर, भालकी, बिदर, जाहिराबाद, लिंगमपल्ली व बेगमपेठ स्टेशनों पर रुकेगी।

 

हड़पसर को टर्मिनस के रूप में विकसित करने की जरुरत है।

इसके लिए तेज़ गति से कदम उठाना चाहिए।  साथ ही यात्रियों के पुणे आने-जाने के लिए पीएमपी, रिक्शा, कैब की व्यवस्था करनी चाहिए।  साथ ही यात्रियों के लिए सुविधाएं बढ़ाने की जरुरत है।

–  हर्षा शाह, अध्यक्ष, रेलवे प्रवासी ग्रुप 

 

 

 

 

 

Railway | Tri-weekly Special Trains : हडपसर (पुणे) और हैदराबाद के बीच त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन शुरू

 

Param Bir Singh | परमबीर सिंह की गिरफ्तारी टली, 6 जुलाई तक राहत