Pune Railway Hospital | पुणे रेलवे अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित                                                  

पुणे (Pune News) : पुणे स्थित रेलवे अस्पताल (Pune Railway Hospital) में नया ऑक्सीजन प्लांट (oxygen plant) लगा दिया गया है। मंडल रेल प्रबंधक रेणु शर्मा (Renu Sharma) की प्रमुख उपस्थिति में इसे शुरू किया गया I इस प्लांट के शुरू होने से रेलवे अस्पताल (Pune Railway Hospital) की एक बड़ी जरुरत को पूरा करने में मदद मिली है I यह प्लांट हवा से ऑक्सीजन बनाने की अनूठी प्रेशर स्विंग एडसरप्शन तकनीक पर आधारित है जो एक मिनट में 180 लीटर ऑक्सीजन (oxygen) बनाता है। इस अवसर पर शर्मा ने कहा कि रेलवे अस्पताल में लगभग 50 बेड्स है तथा इस प्लांट के शुरू होने से ऑक्सिजन आपूर्ति में अस्पताल आत्मनिर्भर हो गया है I

कठिन परिस्थितियों से  निपटने में भी इससे बड़ी मदद मिलेगी तथा रेल अस्पताल में इलाज कराने वाले  मरीज  निश्चित ही इससे लाभान्वित होंगे । उन्होंने ऑक्सीजन प्लांट (oxygen plant) शीघ्र स्थापित करने में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ संजय आठवले (Dr. Sanjay Athawale) तथा वरिष्ठ मंडल सामग्री प्रबंधक विनोद मीणा (Vinod Meena) द्वारा किए गए विशेष प्रयासों की सराहना की।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ संजय आठवले, अपर मंडल रेल प्रबंधक नीलम चंद्रा, प्रकाश उपाध्याय , डॉ अविनाश निकालजे, डॉ अभय कुमार मिश्रा , डॉ नीति आहूजा, डॉ नवीन कुमार यादव सहित अन्य डॉक्टर्स तथा कई अधिकारी,कर्मचारी उपस्थित थे l

 

 

Pune- Jammu Tawi Express | किसान आंदोलन की वजह से आज पुणे-जम्मू तवी विशेष ट्रेन रद्द

Indian Railways | कोरोना में रेलवे को करीब 36 हज़ार करोड़ का नुकसान, रेलवे राज्यमंत्री रावसाहेब दानवे ने दी जानकारी