Pune | रखरखाव एवं मरम्मत के लिए रेलवे फाटक बंद

पुणे  : Pune | रेलवे फाटक संख्या  586 (Railway Gate No. 586) (डीजल शेड घोरपडी के नजदीक) जो घोरपड़ी (Ghorpadi) एवं सासवड रोड (Saswad Road) के बीच किलोमीटर 194/2-3 के करीब है,  वह शनिवार 18 सितंबर को सुबह 08.00 बजे से रात 09.00 बजे तक सड़क यातायात के लिये बंद रहेगा। इसलिए वैकल्पिक रास्ते का इस्तेमाल करें।

यह जानकारी पुणे रेलवे (Pune Railway) की ओर से दी गई है।

 

 

 

——————————————————————————————————————————-

 

Central Railway | पुणे और एर्नाकुलम के बीच स्पेशल ट्रेन सेवा बहाल

पुणे (Pune News) : मध्य रेल (Central Railway) ने यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए पुणे और एर्नाकुलम के बीच स्पेशल ट्रेनों (Pune-Ernakulam Special Train) की सेवाओं को बहाल करने का फैसला (Central Railway) किया है। 01197 साप्ताहिक विशेष गाड़ी (Pune-Ernakulam Weekly Special) दिनांक 25.9.2021 से अगले आदेश  मिलने तक प्रत्येक शनिवार को 22.10 बजे पुणे से रवाना होगी और तीसरे दिन 03.20 बजे एर्नाकुलम पहुंचेगी। 01198 साप्ताहिक विशेष गाड़ी दिनांक 27.9.2021 से अगले आदेश मिलने तक एर्नाकुलम से प्रत्येक सोमवार 18.50 बजे रवाना होगी और अगले दिन 23.35 बजे पुणे पहुंचेगी। यह ट्रेन मध्य रेल (Central Railway) पर सतारा, कराड, सांगली, मिरज स्टेशन पर रुकेगी। इस ट्रेन में 1 एसी 2-टियर, 4 एसी 3-टियर, 11 स्लीपर क्लास 6 सेकंड क्लास सीटिंग की व्यवस्था है।

Central Railway | मध्य रेल में 16 सितंबर से स्वच्छता पखवाड़ा -2021 का आयोजन

मुंबई (Mumbai News) : भारतीय रेल (Indian Railway) द्वारा अपने सभी परिसरों, स्टेशनों, ट्रेनों, कार्यालयों, कॉलोनियों, कारखानों रखरखाव डिपो, अस्पतालों, आदि में स्वच्छता (Central Railway) में दृश्यमान सुधार सुनिश्चित करने के उद्देश्य (Central Railway) से 16 सितंबर  से 30 सितंबर तक स्वच्छता पखवाड़ा -2021 (Swachhta Pakhwada-2021) मनाया जाएगा।

Solapur Railway Division | सोलापुर मंडल पर तकनीकी कार्यों के कारण ट्रेन रद्द