Pune Railway Division | टिकट निरीक्षक की कोशिश से दो नाबालिग सुरक्षित अभिभावक को सौंपे गए

पुणे (Pune News) : पुणे रेल मंडल (Pune Railway Division) के वरिष्ठ टिकट निरीक्षक सुरेश मिश्रा (Ticket Inspector Suresh Mishra) एवं सुशील झा (Sushil Jha) के सजग प्रयासों से घर से भागे दो नाबालिग बालक सुरक्षित रूप से उनके अभिभावकों को सौंपे गए। पुणे स्टेशन (Pune Station) पर ड्यूटी के दौरान नियमित चेकिंग कर रहे टिकट निरीक्षकों ने संदेह होने पर नाबालिग बच्चों से पूछताछ की। उसके बाद पाया कि दोनों अपने घर से भागकर आए हैं I मामले की गंभीरता को देखते हुए टिकट निरीक्षक मिश्रा एवं झा ने तुरंत उनके अभिभावकों से संपर्क किया तथा बच्चों को आगे की कार्रवाई हेतु एनजीओ “साथी” को सौंप दिया।

 

टिकट निरीक्षकों के इस मानवीय एवं प्रशंसनीय कार्य पर मंडल को उन पर गर्व है जिससे दोनों बच्चे दोबारा अपने परिवार से मिलाए गए|

 

 

 

———————————————————————————————————————————–

 

Double Distant Signal | पुणे–दौंड रेलखंड में डबल डिस्टेंट सिग्नलिंग प्रणाली स्थापित

पुणे (Pune News) : पुणे रेल मंडल (Pune Railway Division) के पुणे-दौंड रेलखंड (Pune-Daund railway line) में संकेत और दूरसंचार विभाग (Department of Telecommunications) द्वारा डबल डिस्टेंट सिग्नलिंग (Double Distant Signal) प्रणाली स्थापित करने हेतु 17 नए सिग्नल लगाये गए है। 36 सिग्नलों (Double Distant Signal) को नवीनीकृत कर संशोधित किया गया है। इस व्यवस्था से लोको पायलटों को पूर्व-चेतावनी मिलेगी जिस से रेलगाड़ियों की गति बढाने तथा रेल परिचालन (rail operations) को सुरक्षित तरीके से संचालित करने में मदद मिलेगीI इस मार्ग पर रेलवे ट्रैक (railway track) तथा ओएचई (OHE) से संबंधित अन्य तकनीकी कार्यों को भी युद्धस्तर पर किया जा रहा है I

 

Pune Railway Division | पुणे रेल मंडल पर राजभाषा पखवाड़ा का आयोजन