Pune Railway Division | पुणे मंडल पर अवैध गतिविधियों के विरुद्ध रेलवे सुरक्षा बल ने चलाया अभियान

पुणे (Pune News) : पुणे रेल मंडल (Pune Railway Division) के रेलवे सुरक्षा बल (Railway Protection Force) द्वारा 17 से 30 सितंबर तक पुणे स्टेशन (Pune Station) एवं परिसर में अवैध  रूप से घूमनेवाले व्यक्तियों, हॉकर्स तथा नो पार्किंग क्षेत्र में गाडियां पार्क  करने वालों आदि के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है I इसके अंतर्गत  अब तक  नियमों का उल्लंघन करने वाले  81 लोगों को पकड़कर उनके खिलाफ रेलवे एक्ट (Railway Act) की विभिन्न धाराओं में मामले दर्ज कर न्यायालय (Court) के समक्ष उचित कार्यवाही हेतु पेश किया गया ।

एक अन्य मामले में रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) की टीम ने एक नाबालिग बालिका को बचाया I रेल सुरक्षा बल के सदस्य द्वारा पुणे स्टेशन परिसर में  नियमित चेकिंग में पूछताछ के दौरान पाया कि एक बालिका अपने घर से बिना बताए आई है I

बालिका को विश्वास में लेकर उसके परिवारजनों से बात कर नियत प्रोटोकॉल के तहत बालिका को उसके परिवारजनों  के साथ आगे की कार्यवाही हेतु पुलिस (Police) को  सौंप दिया गया I

 

 

————————————————————————————————————————————————–

Pune Railway Division | पुणे रेल मंडल पर मनाया गया रेलवे सुरक्षा बल का 37 वां स्थापना दिवस

पुणे (Pune News) : पुणे रेल मंडल (Pune Railway Division) पर रेलवे सुरक्षा बल (Railway Protection Force) का 37 वां स्थापना दिवस मनाया गया। पुणे (Pune) के स्पोर्ट्स ग्राउंड पर “राइजिंग डे” के अवसर पर रंगारंग परेड का आयोजन किया गया। मंडल रेल प्रबंधक रेणु शर्मा (Renu Sharma) की अध्यक्षता में हुए  इस विशेष कार्यक्रम में कई शाखाधिकारी, सहायक रेल सुरक्षा आयुक्त एस. के. गंगोपाध्याय (S. K. Gangopadhyay) एवं रेलवे सुरक्षा बल 

Pune Railway Division | कई क्षेत्रों में शील्ड जीतने पर पुणे रेल मंडल में हर्षोल्लास