Pune Railway Division | पुणे रेल मंडल ने अगस्त में माल लदान में बनाया नया रिकॉर्ड

पुणे (Pune News) : पुणे रेल मंडल (Pune Railway Division) माल लदान के क्षेत्र में लगातार प्रयासरत है I मंडल (Pune Railway Division) द्वारा देश के अनेक क्षेत्रों में विभिन्न तरह की वस्तुओं का परिवहन (transportation) नियमित रूप से किया जाता है जिसमें ऑटोमोबाइल, शक्कर, पेट्रोलियम आदि उत्पाद शामिल हैI मंडल द्वारा मालगाड़ियों (freight trains) का सुगम परिवहन कर देश के विभिन्न क्षेत्रों में जरुरी वस्तुओं का पहुंचाना सुनिश्चित किया जाता हैI

अगस्त 2021 में मंडल ने 71 मालगाड़ियों का परिवहन विभिन्न राज्यों को कर रिकार्ड 29 करोड़ 49 लाख रुपये का राजस्व अर्जित किया। यह पिछले पांच वर्षों में किसी एक  महीने में प्राप्त किए गए राजस्व अर्जन की तुलना में श्रेष्ठतम प्रदर्शन है I

इसके अलावा वर्तमान वित्तीय वर्ष के अप्रैल से अगस्त 2021 तक के पांच महीनों  में विविध वस्तुओं का परिवहन करके 95 करोड़ 23 लाख रुपये  का राजस्व अर्जित किया जो पिछले पांच वर्ष में सर्वोत्तम प्रदर्शन है । मंडल पर  शक्कर एवं ऑटोमोबाइल उत्पादों (automobile products) की माल ढुलाई में अच्छी वृद्धि हुई है I

मंडल रेल प्रबंधक रेणु शर्मा (Renu Sharma) के मार्गदर्शन में तथा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुनील मिश्रा (Sunil Mishra) के नेतृत्व में वाणिज्य विभाग की टीम के सक्रिय एवं संयुक्त प्रयासों से बेहतर मार्केटिंग की गईI जिसके परिणाम स्वरूप राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न नए गंतव्य एवं ग्राहकों की खोज की गईI  रेलवे के शीघ्र  परिवहन, किफायती दरों, सुरक्षित परिचालन आदि विशेषताओं के कारण मंडल ने नया बिजनेस प्राप्त करने में  भी सफलता प्राप्त की है।

 

 

Maharashtra | शाम तक ट्रांसफर नहीं होने पर खुद को आग लगा लूंगा, कहकर पुलिस हवलदार लापता, प्रशासन की उड़ी नींद

PMPML | पुणेकरों को राहत! पीएमपीएमएल बस पास की कीमत में कटौती, टिकट दर में बढ़ोतरी भी रद्द