Pune Railway Division | पुणे रेल मंडल यात्रियों की सुरक्षा के लिए हमेशा प्रयासरत

पुणे समाचार (Punesamachar) : ऑनलाइन टीम –  पुणे रेल मंडल (Pune Railway Division) ट्रेन के सुरक्षित संचालन (train safe operation) और यात्रियों की सेफ्टी (passengers safety) के लिए लगातार प्रयासरत (striving) है I सुरक्षित गाड़ी संचालन में लोको पायलट (Loco Pilot), सहायक लोको पायलट (Assistant Loco Pilot) और लोको निरीक्षक (loco inspector) की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। सिगनल पार करना, अनियंत्रित गति (Uncontrolled speed)  और सेफ्टी नियमों ( safety rules) का अनुपालन न करने के मामलों से बचने के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण है कि लोको पायलटों (pilot) की मानसिक स्थिति तनाव मुक्त और शांतिपूर्ण रहे जिससे कि वे बहुत ही सुरक्षित तरीके से अपनी ड्यूटी कर सके ताकि यात्रियों (passenger) की सुरक्षा सुनिश्चित हो।

पुणे रेल मंडल (Pune Railway Division) द्वारा अनुभवी मनोचिकित्सकों (psychotherapist) एवं प्रशिक्षकों (trainer) द्वारा तनाव प्रबंधन  के लिए मानसिक शांति सत्र पुणे (Pune) तथा मिरज (miraj) में शुरू किये गए है। इस कार्यक्रम के द्वारा गाड़ी चलाने वाले लोको पायलटों को शांत और तनाव मुक्त रहकर अपनी ड्यूटी पर ध्यान केंद्रित करने के लिए तैयार किया जा रहा है, जिससे यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में सहायता मिलेगी। इस प्रकार के सत्र महीने में एक बार किये जा रहे है जिसमें मानसिक शांति, सांसों पर नियंत्रण, मांसपेशियों को समुचित विश्राम  देकर उन्हें सामान्य स्थिति में रखने हेतु मार्गदर्शन एवं प्रयोग किये जाते है I

रेल प्रशासन (Railway Administration) को विश्वास है कि रेलकर्मियों (railway worker) को निश्चित ही इससे मानसिक, शारीरिक स्वास्थ्य लाभ होगा एवं वे शांत व तनावमुक्त होकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकेंगे I

इसके अलावा पुणे रेल मंडल (Pune Railway Division) ने ट्रेनों का सुरक्षित संचालन (safe operation) सुनिश्चित करने के लिए ‘नो स्पैड’ (no speed) नाम से एक इन हाउस एप विकसित किया है जिसमें रेलवे सिगनल स्थलों, सेक्शन का विवरण, जोखिम भरे स्थानों, विभिन्न लाइनों का विवरण और प्रशिक्षण वीडियो उपलब्ध हैं। इस ऐप को सभी लोको पायलट (Loco Pilot) ने डाउनलोड कर लिया है, जिससे वे सुरक्षित रूप से गाड़ी चलाने के लिए इसका उपयोग करते रहेंगे। यह एप ऑफलाइन भी चलता है I

यह पहल मंडल रेल प्रबंधक रेणु शर्मा (Renu Sharma) के मार्गदर्शन में वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (Senior Divisional Mechanical Engineer) (ऑपरेशन) जोएल मकेंझी (Joel Makenzie),  सहायक मंडल यांत्रिक इंजीनियर (Assistant Divisional Mechanical Engineer) प्रतीक जैन (Prateek Jain) और लोको परिचालन की समर्पित टीम द्वारा की गई हैं।

 

 

 

Pune Crime News In Hindi | कुख्यात अपराधी पप्पू वाडेकर की हत्या, पुणे जिले में खलबली

 

Pune News | मनाही के बाद भी नहीं माने सैलानी; पर्यटन स्थलों पर मची धूम; सिंहगढ़ में 177 और लोनावला में 263 सैलानी दंडित