Pune Railway Division | पुणे रेल मंडल पर कवि सम्मेलन में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपनी काव्य प्रतिभा का किया प्रदर्शन

पुणे (Pune News) :  पुणे रेल  मंडल (Pune Railway Division ) की सांस्कृतिक अकादमी (Cultural Academy) द्वारा रेल कवियों को लेकर एक शानदार कवि सम्मेलन (Poet Conference) का आयोजन किया गया। मंडल कार्यालय के इंद्रायणी सभागृह में आयोजित कवि सम्मेलन का शुभारंभ मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक  रेणू शर्मा (Divisional Railway Manager Renu Sharma) ने दीप प्रज्ज्वलन  कर किया । कवि सम्मेलन में पुणे मंडल (Pune Railway Division) के 26 अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लेकर अपनी काव्य प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया I

 

 

 भारी संख्या में उपस्थित श्रोताओं ने कवि सम्मेलन का भरपूर रसास्वादन किया। अन्य कवियों के साथ मंडल रेल प्रबंधक रेणू शर्मा एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक नीलम चंद्रा (Additional Divisional Railway Manager Neelam Chandra) ने भी अपनी स्वरचित कविताओं का पाठ कियाI कवियों द्वारा की गई काव्य रचनाओं का सभी ने आनंद लिया I

कार्यक्रम में अपर मंडल रेल प्रबंधक  प्रकाश उपाध्याय, महिला समाज सेवा संगठन की पदाधिकारीगण, अन्य अधिकारीगण, स्टाफ बड़ी संख्या में उपस्थित थे। वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक  तथा  सांस्कृतिक अकादमी के सचिव राहुल पाटील (Rahul Patil) ने अकादमी की गतिविधियों की जानकारी दीI कार्यक्रम का सूत्रसंचालन सहायक मंडल यांत्रिक इंजीनियर गौरव राज (Gaurav Raj),  कार्यालय अधीक्षक विनीश सक्सेना (Vinesh Saxena) तथा मुख्य कार्यालय अधीक्षक आनंद लोंढे (Anand Londhe) ने किया I

 

आभार प्रदर्शन एवं मंडल दूरसंचार एवं सिग्नल इंजीनियर तथा अकादमी के सहायक सचिव सुधांशु मित्तल  ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सांस्कृतिक अकादमी के सदस्यों श्रीमती पूर्णिमा जायसवाल, पारूल करोल एवं कल्पना मालसुरे सहित कई कर्मचारियों ने अपना विशेष योगदान दिया।

 

Pune | बुधवार को पुणे में कोरोना संक्रमण से एक भी मौत नहीं, महापौर मुरलीधर मोहोल ने  पुणेकरों को दिया इसका श्रेय