Pune Railway Division | पुणे रेल मंडल द्वारा ऑटोमोबाइल के लदान में जुलाई में नया रिकॉर्ड

पुणे (Pune News) : पुणे रेल मंडल (Pune Railway Division) माल लदान के क्षेत्र (freight area) में लगातार प्रयासरत है। पुणे रेल मंडल द्वारा (Pune Railway Division) देश के अनेक क्षेत्रों में विभिन्न तरह की वस्तुओं का परिवहन नियमित रूप से किया जाता है जिसमें ऑटोमोबाइल (Automobiles), शक्कर (Sugar), पेट्रोलियम उत्पाद (Petroleum Products) आदि शामिल है। मंडल द्वारा मालगाड़ियों (freight train) का सुगम परिवहन कर देश के विभिन्न क्षेत्र में जरूरी वस्तुओं का पहुंचाना सुनिश्चित किया जाता है।

 

इसी कड़ी में पुणे मंडल (Pune Railway Division) द्वारा जुलाई महीने में ऑटोमोबाइल की 20 मालगाड़ियां देश के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचाकर कर 3 करोड़ 36 लाख रुपये का राजस्व अर्जित किया गया है। जबकि इससे पहले  पिछले वर्ष अक्टूबर  में सर्वाधिक 15 ऑटोमोबाइल मालगाड़ियों (automobile freight train) का परिवहन  किया गया था। इस प्रकार यह किसी एक माह में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हैI

 

 मंडल रेल प्रबंधक रेणु शर्मा (Renu Sharma) के मार्गदर्शन में तथा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुनील मिश्रा (Sunil Mishra) के नेतृत्व में वाणिज्य विभाग की टीम के सक्रिय एवम् संयुक्त प्रयासों से बेहतर मार्केटिंग की गई।

जिसके परिणाम स्वरुप राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न नए गंतव्य एवं ग्राहकों की खोज की गई। रेलवे के शीघ्र परिवहन, किफायती दरों, सुरक्षित परिचालन आदि विशेषताओं के कारण मंडल ने नया बिज़नेस प्राप्त करने में भी सफलता प्राप्त की है।

 

————————————————————————————————————–

 

Pune Railway Division | पंचगंगा नदी में आई बाढ़ के कारण ट्रेन मिरज में शार्ट टर्मिनेट होंगी और वहीं से चलेंगी

पुणे (Pune News) : पुणे रेल मंडल (Pune Railway Division) के मिरज– कोल्हापुर रेलखंड (Miraj-Kolhapur railway line) पर भारी बारिश के कारण इस मार्ग पर पंचगंगा नदी (Panchganga River) में आयी बाढ़ के कारण क्षतिग्रस्त हुए रेलवे ट्रैक को ठीक करने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। इसलिए इस रेलखंड (railway line) पर सभी गाड़ियों  का आवागमन आगामी 4 अगस्त तक बंद  रहेगा (Pune Railway Division)। इस दौरान 01039/01040 गोंदिया- कोल्हापुर- गोंदिया (Gondia – Kolhapur – Gondia), 01029/01030, 01411/01412 कोल्हापुर-मुंबई- कोल्हापुर (Kolhapur-Mumbai-Kolhapur), 07416/07415 तिरुपति- कोल्हापुर- तिरुपति

 

PMRDA | पुणे में 23 गांवों सहित पूरी सीमा के एक्शन प्लान पर पीएमआरडीए ने मांगा आपत्तियां और सुझाव