Pune Railway Division | पुणे रेल मंडल पर बिना टिकट पाए गए 26 हजार 914 लोगों से वसूला गया जुर्माना

पुणे (Pune News) : पुणे रेल मंडल  (Pune Railway Division) पर दिसंबर महीने में टिकट जांच (Ticket check) के दौरान  26 हज़ार 914 लोगों को  बिना टिकट यात्रा करते पाया गया और उनसे  01 करोड़ 45 लाख  रुपये जुर्माना (Fine) वसूल किया (Pune Railway Division ) गया I

 

इसी के साथ 27  लोगों को अनियमित रूप से यात्रा करने पर 11हज़ार 600 रुपए जुर्माना लगाया गया जबकि बिना बुक किए गए सामान को ले जाते हुए 148 लोगों  से  22हज़ार 800 रुपए  जुर्माना  राशि वसूल की गई है । इस वर्ष अप्रैल से दिसंबर के नौ महिने की अवधि (Pune Railway Division) में बिना टिकट, अनियमित यात्रा करते हुए पाए जाने पर 1 लाख 34 हज़ार यात्रियों से जुर्माने के रूप में 05 करोड़ 95 लाख रुपये से अधिक जुर्माना (Fine) वसूल किया गया I

 

उक्त कार्रवाई मंडल रेल प्रबंधक श्रीमती रेणु शर्मा (Divisional Railway Manager Smt. Renu Sharma), अपर मंडल रेल प्रबंधक प्रकाश उपाध्याय (Additional Divisional Railway Manager Prakash Upadhyay) एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुनील मिश्रा (Senior Divisional Commercial Manager Sunil Mishra) के मार्गदर्शन में तथा मंडल वाणिज्य प्रबंधक  श्याम कुलकर्णी (Divisional Commercial Manager Shyam Kulkarni), सहायक वाणिज्य प्रबंधक एस. वी.एन. सुभाष (Assistant Commercial Manager S. VN Subhash) के नेतृत्व में टिकट जांच निरीक्षकों (Ticket Inspection Inspector) तथा रेल सुरक्षा बल (Railway Protection Force) के सहयोग से की गई।

 

रेल प्रशासन (Railway Administration) द्वारा इस प्रकार की टिकट जांच नियमित तौर पर चलाई जा रही है । यात्रियों से अनुरोध किया जाता है कि वे उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें I वर्तमान में केवल कन्फर्म टिकट (Confirm Ticket) वाले यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति दी गई है अतः वे कन्फर्म टिकट लेकर ही यात्रा पर निकलें। अन्यथा उन्हे  रेल अधिनियम के तहत (Pune Railway Division) जुर्माना देना होगा तथा न भरने की स्थिति में जेल की सजा भी हो सकती है।

 

 

Former MLA Mohan Joshi | पुणे में भी 500 स्क्वायर फीट वाले घरों के प्रॉपर्टी टैक्स माफ करे- प्रदेश अध्यक्ष 

Pune News | फर्जीवाड़े से निगम से धोखाधड़ी करने वाली कंपनी व अधिकारियों की जांच करें