Pune Railway Division | पंचगंगा नदी में आई बाढ़ के कारण ट्रेन मिरज में शार्ट टर्मिनेट होंगी और वहीं से चलेंगी

पुणे (Pune News) : पुणे रेल मंडल (Pune Railway Division) के मिरज– कोल्हापुर रेलखंड (Miraj-Kolhapur railway line) पर भारी बारिश के कारण इस मार्ग पर पंचगंगा नदी (Panchganga River) में आयी बाढ़ के कारण क्षतिग्रस्त हुए रेलवे ट्रैक को ठीक करने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। इसलिए इस रेलखंड (railway line) पर सभी गाड़ियों  का आवागमन आगामी 4 अगस्त तक बंद  रहेगा (Pune Railway Division)।

इस दौरान 01039/01040 गोंदिया- कोल्हापुर- गोंदिया (Gondia – Kolhapur – Gondia)01029/0103001411/01412 कोल्हापुर-मुंबई- कोल्हापुर (Kolhapur-Mumbai-Kolhapur)07416/07415 तिरुपति- कोल्हापुर- तिरुपति (Tirupati – Kolhapur – Tirupati) विशेष गाडियां मिरज स्टेशन (Miraj Station) से रवाना होंगी एवम वापसी में इनकी सेवाएं मिरज स्टेशन पर समाप्त होंगी।

इसके अलावा धनबादअहमदाबाद नागपुर निज़ामुद्दीन विशेष गाडियों की सेवा मिरज स्टेशन से ही आरंभ होंगी

 

————————————————————————————————————————–

 

PMRDA | पुणे में 23 गांवों सहित पूरी सीमा के एक्शन प्लान पर पीएमआरडीए ने मांगा आपत्तियां और सुझाव

पुणे (Pune News) , 2 अगस्त : पुणे महानगर प्रदेश विकास प्राधिकरण (Pune Metropolitan Region Development Authority) यानी पीएमआरडीए (PMRDA) ने पुणे मनपा (Pune Municipal) में शामिल 23 गांवों सहित पीएमआरडीए (PMRDA) की सीमा में विकास के लिए एक्शन प्लान (Action Plan) जारी किया गया  है।  इस एक्शन प्लान पर  आने वाले 30 दिनों में आपत्ति और सुझाव मांगे गए है। हाल ही में 29 जुलाई को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में पीएमआरडीए (PMRDA) के एक्शन प्लान को मंजूरी दी गई थी।  30 जून को मनपा में शामिल किये गए 23 गांव के योजना प्राधिकरण (planning authority) के रूप में पीएमआरडीए की नियुक्ति की गई है।  इसके अनुसार रविवार को  पीएमआरडीए ने एक्शन प्लान को मंजूर किया हैं। इस पर अगले 30 दिनों में नागरिकों के सुझाव और आपत्तियां मांगी गई है।

Alure Guruji passed Away | पूर्व विधायक आलुरे गुरुजी का निधन; सोलापुर के अस्पताल में ली अंतिम सांस

Vedika Shinde | 16 करोड़ रुपये के इंजेक्शन के बाद भी मौत से हार गई वेदिका शिंदे

Triple Murder in Sangli | सांगली में ट्रिपल मर्डर से मची भारी खलबली ! मोहिते-साठे गुट में हुई जमकर मारपीट