Pune Railway | टिकट निरीक्षक के प्रयास से अकेले सफर कर रहे 5 वर्षीय बच्चे को सुरक्षित उसके परिवार को सौंपा

पुणे समाचार : ऑनलाइन टीम – (Pune Railway) पुणे रेल मंडल (Pune Railway Division) के वरिष्ठ टिकट निरीक्षक राजेंद्र काटकर (Rajendra Katkar) के सजग प्रयासों से अकेले यात्रा कर रहा एक 5 वर्षीय बालक सुरक्षित रूप उसके अभिभावक को सौंपा गया।

राजेन्द्र काटकर (Rajendra Katkar) 2 जुलाई को विशेष गाड़ी संख्या 02016 पुणे – मुंबई इंद्रायणी एक्सप्रेस (Pune – Mumbai Indrayani Express) में अपनी ड्यूटी पर तैनात थे I गाडी के कल्याण स्टेशन (Kalyan Station) छोड़ने पर नियमित चेकिंग के दौरान उनकी नजर कोच संख्या D-8 में अकेले यात्रा कर रहे एक पांच वर्षीय बालक पर गई जिसके पास एक बैग भी थाI कोच में मौजूद यात्रियों से पूछताछ करने पर उन्हें जानकारी मिली कि कल्याण स्टेशन (Kalyan Station) पर एक व्यक्ति ने बच्चे और बैग को कोच में बिठाया और वह ट्रेन में सवार नहीं हुएI मामले की गंभीरता को देखते हुए टिकट निरीक्षक (ticket inspector) राजेंद्र काटकर ने तुरंत इसकी सूचना कंट्रोल ऑफिस (control office) को दीI इस दौरान उन्होंने अपनी और से बच्चे से पूछताछ कर उसका नाम वगैरह जानने की कोशिश की जो वह नहीं बता पायाI

दादर स्टेशन (Dadar Station) आने पर राजेंद्र काटकर (Rajendra Katkar)  द्वारा रेल सुरक्षा बल (Railway Protection Force) के जवान को उक्त बालक एवं बैग को सुपुर्द किया गयाI

बाद में बालक के परिवार द्वारा रेल सुरक्षा बल (Railway Protection Force) थाना दादर पहुंचने पर उचित सत्यापन के बाद बालक को परिवार को सौंप दिया गयाI

राजेंद्र काटकर द्वारा किया गया यह कार्य अत्यंत प्रशंसनीय है और यह अपने कर्तव्य के प्रति उनकी सामाजिक प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है ।

रेलवे कर्मचारी (railway employee) द्वारा किए गए परोपकारी एवं मानवीय कार्य के लिए पुणे रेल मंडल (Pune Railway Division) को उन पर गर्व है।

 

 

 

 

Pune Railway Division | पुणे रेल मंडल पर बिना टिकट यात्रा करनेवाले 7 हजार 331 लोगों से वसूला गया 29 लाख से भी ज्यादा का जुर्माना

 

Pune Railway Station | महाराष्ट्र : हड़पसर में होगा पुणे का तीसरा रेलवे स्टेशन