Pune Railway Division | पुणे -मिरज रूट के आंबले तथा राजेवाड़ी स्टेशनों के बीच 30 जुलाई से 3 अगस्त तक ब्लॉक

पुणे (Pune News) : रेल प्रशासन (Railway Administration) द्वारा पुणे मंडल (Pune Railway Division) के पुणे-मिरज खंड (Pune-Miraj Section) के आंबले (Amble Station) तथा राजेवाड़ी स्टेशनों (Rajewadi Station) के बीच नॉन इंटरलॉकिंग कार्य (non interlocking work) हेतु 30 जुलाई से 03 अगस्त तक ब्लॉक (Pune Railway Division) लिया जाएगा ।

 

 इस कारण 01 अगस्त को विशेष गाड़ी संख्या 06524 हजरत निजामुद्दीन–यशवंतपुर एक्सप्रेस (Hazrat Nizamuddin – Yesvantpur Express) लगभग एक घंटा विलंबित होंगी I

 

 2 अगस्त को रवाना होनेवाली विशेष गाड़ी संख्या 07317  हुबली – दादर एक्सप्रेस (Hubli – Dadar Express) तथा 07318 दादर-हुबली एक्सप्रेस (Dadar-Hubli Express) परिवर्तित मार्ग मिरज- कुर्डूवाडी-पुणे होकर चलेगी इस कारण यह गाड़ी दोनों ही दिशाओं में कराड, सांगली स्टेशन पर नहीं आएगीI

 

उक्त ब्लॉक (block) के कारण 02 तथा 03 अगस्त को कुछ गाड़ियां लगभग एक घंटा देरी से चलेगीI

 

———————————————————————————————————

 

Raj Thackeray | ‘सरकार को लॉकडाउन पसंद, लॉकडाउन और प्रतिबंध के अलावा ठाकरे सरकार को कुछ नहीं दिखता’ महाराष्ट्र लॉकडाउन पर ठाकरे बनाम ठाकरे

पुणे (Pune News) : महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (Maharashtra Navnirman Sena) के अध्यक्ष राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने अपने ही अंदाज में राज्य में कोरोना को लेकर नियमों की आलोचना की है। राज ने आज पुणे (Pune) में एक प्रेस कांफ्रेंस में उन लोगों को लोकल ट्रेन (Local Train) से यात्रा करने की अनुमति देने का मुद्दा फिर से उठाया जिन्होने वैक्सीन के दोनों डोज लिए हैं। इतना ही दूसरे राज्य में सब कुछ चालू है, लेकिन महाराष्ट्र (Maharashtra) में नहीं, राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने पुणे में प्रेस कांफ्रेंस में यह सवाल उठाया है।

 

Pegasus Issue | PM नरेंद्र मोदी के हाथ में देश सुरक्षित नहीं; संजय राऊत ने साधा निशाना

Maharashtra Unlock Rajesh Tope Updates | लोकल ट्रेन पर अगले दो दिनों में लिया जायेगा फैसला, राज्य में पाबंदियों में ढील के संबंध में राजेश टोपे ने दी जानकारी

Bhaskarrao Pere Patil | आदर्श गांव के आदर्श सरपंच भास्करराव पेरे पाटिल आएंगे ‘कोण होणार करोड़पती’ में