Pune Railway Division | टिकट निरीक्षक द्वारा तुरंत प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराने से 2 वर्षीय बच्चे की  सांसें लौटी

पुणे (Pune News) :  पुणे रेल मंडल (Pune Railway Division) के टिकट निरीक्षक (Ticket Inspector) की सूझबूझ, सजगता और तत्परता से ट्रेन (Train) में यात्रा कर रहे हैं 2 वर्षीय बालक की अटकी हुई सांस प्राथमिक उपचार से पुनः लौट आई (Pune Railway Division) ।

टिकट निरीक्षक राजेन्द्र काटकर (Ticket Inspector Rajendra Katkar) रविवार को विशेष गाड़ी संख्या 01040 गोंदिया  – कोल्हापुर एक्सप्रेस (Gondia – Kolhapur Express) में अपनी ड्यूटी पर तैनात थे। ट्रेन के पुणे  स्टेशन (Pune Station) छोड़ने पर वे नियमित चेकिंग कर रहे थेI गाड़ी जब लोनंद के आसपास पहुंची तब  कोच संख्या S-7 से गुजरते हुए उन्होंने लोगों के रोने एवं चिल्लाने की आवाजें सुनींI  राजेंद्र काटकर तुरंत उस ओर दौड़े और उन्होंने देखा कि दो वर्षीय बालक मूर्छित है तथा उसके परिजन रो रहे हैं।

स्काउट में रहकर फर्स्ट एड चिकित्सा में प्रशिक्षित टीटीई (TTE) ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एक पल की भी देरी किए बिना  मूर्छित बालक की नाक दबा कर अपने मुंह से बालक के मुंह में कई बार सांस  दी। इससे बच्चे की सांसें फिर से चलने लगी और सभी ने राहत की सांस ली। इस सराहनीय कार्य के लिए परिजनों तथा अन्य यात्रियों ने टीटीई राजेंद्र को बहुत धन्यवाद दिया।  इस तरह  समय पर उचित उपचार मिलने से बच्चा ठीक हो गया।

 

मंडल रेल प्रबंधक रेणु शर्मा (Renu Sharma) ने कहा कि टिकट निरीक्षक राजेंद्र काटकर द्वारा किया गया यह कार्य अत्यंत प्रशंसनीय है। उनके इस मानवीय कार्य के लिए पुणे रेल मंडल (Pune Railway Division) को उन पर गर्व है ।

 

——————————————————————————————————————————–

 

Neeraj Chopra | मराठा क्रांति मोर्चा की बैठक में नीरज चोपड़ा को सम्मानित करने का प्रस्ताव; संभाजीराजे की उपस्थिति में फैसला

पुणे (Pune News) : Neeraj Chopra | मराठा क्रांति मोर्चा की बैठक (Maratha Kranti Morcha meeting) आज पुणे (Pune) में आयोजित की गई है। इस बैठक को सांसद छत्रपति संभाजी राजे (MP Chhatrapati Sambhaji Raje) संबोधित करेंगे। इस बीच, बैठक शुरू हुई और मराठा क्रांति मोर्चा की बैठक में नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) को सम्मानित करने के लिए एक प्रस्ताव रखा गया। भारत के नीरज चोपड़ा ने ओलंपिक में स्वर्ण पदक (olympic gold medal) जीत कर इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया है। नीरज (Neeraj Chopra) ने पहले प्रयास में 87.03 मीटर और दूसरे प्रयास में 87.58 मीटर की भाला फेंककर भाला फेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।

 

Pune News | ‘इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड’ में नाम दर्ज करानेवाले 2 वर्ष 2 महीने के बच्चे शिवांश को अजित पवार ने दी शुभकामनाएं

Delta Plus Variants | बीड में डेल्टा प्लस वेरिएंट का फैलाव; राज्य में डेल्टा के मरीजों में वृद्धि