Pune Railway Division | पुणे रेल मंडल पर बिना टिकट यात्रा करनेवाले 7 हजार 331 लोगों से वसूला गया 29 लाख से भी ज्यादा का जुर्माना

पुणे समाचार : ऑनलाइन टीम – पुणे रेल मंडल (Pune Railway Division) पर जून महीने में टिकट जांच के दौरान  7 हज़ार 331  लोगों को  बिना टिकट यात्रा करते पाया गया और उनसे  29 लाख 29 हजार रुपये जुर्माना (fine) वसूल किया  गया।  इसी के साथ बिना बुक किए गए सामान को ले जाते हुए 55 लोगों  से  8200 रुपए  जुर्माना  (fine) राशि वसूल की गई है।

उक्त कार्रवाई मंडल रेल प्रबंधक रेणु शर्मा (Renu Sharma), अपर मंडल रेल प्रबंधक सहर्ष बाजपेयी के मार्गदर्शन में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुनील मिश्रा(Sunil Mishra), मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्याम कुलकर्णी (Shyam Kulkarni), सहायक वाणिज्य प्रबंधक एस. वी.एन. सुभाष (S. V N Subhash) के नेतृत्व में टिकट जांच निरीक्षकों तथा रेल सुरक्षा बल (Railway Protection Force) के सहयोग से की गई।

रेल प्रशासन (Railway Administration) द्वारा इस प्रकार की टिकट जांच नियमित तौर पर चलाई जा रही है ।

यात्रियों से अनुरोध किया जाता है कि वर्तमान में केवल कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति दी गई है अतः वे कंफर्म टिकट लेकर ही यात्रा पर निकलें।

अन्यथा उन्हे  रेल अधिनियम (railway act) के तहत जुर्माना देना होगा तथा न भरने की स्थिति में जेल की सजा भी हो सकती है।

 

 

 

 

 

Pune Crime | Pune के कात्रज में मिला व्यक्ति का शव, पुलिस को हत्या का शक

 

Serum Institute | पुणे : वैक्सीन का मानव ट्रायल करने की सीरम इंस्टीट्यूट को परमिशन नहीं दी गई