Pune Race Course | प्रतिबंधों को शिथिल किये जाने के बावजूद रेसकोर्स बंद ; नागरिक नाराज 

घोरपडी (Ghorpadi News), 11 जुलाई : केंद्र सरकार (Central Government) व राज्य सरकार (State Government) के आदेशानुसार कई जगहों पर जॉगिंग ट्रैक शुरू किया गया है।  इसके बावजूद रेसकोर्स (Pune Race Course) बंद है।  इसकी वजह से यहां नियमित रूप से आने वाले नागरिक नाराज है। रेसकोर्स (Pune Race Course) में कई वर्षो से हज़ारों की संख्या में नागरिक सुबह और शाम के वक़्त वाक या जिम के लिए आते है। साथ ही ट्रेंड और अन्य खिलाड़ियों दवारा इस मैदान का इस्तेमाल प्रैक्टिस के लिए किया जाता है।  लॉकडाउन (Lockdown) के नियमों को शिथिल किये जाने के बावजूद रेसकोर्स बंद होने से खिलाड़ियों और फिटनेस प्रेमी नाराज है।

 

रेसकोर्स पुणे (Pune) का सबसे बड़ा मैदान है।  यह मैदान 118 एकड़ में फैला है।  पुणे के मुख्य क्षेत्र में दो किलोमीटर लंबी जॉगिंग ट्रैक, जिम, योग करने के लिए इसे उचित माना जाता है।  लॉकडाउन से पहले सुबह पांच बजे से सुबह साढ़े आठ बजे और शाम साढ़े चार से शाम साढ़े सात बजे तक रेसकोर्स (racecourse) सभी के लिए  खुला रहता था।

पहले लॉकडाउन में कुछ महीने के बंद के बाद एक या दो महीने के लिए इसे आम नागरिकों के लिए खोला गया था।  दूसरी लहर आने के बाद फिर से आम नागरिकों के लिए रेसकोर्स बंद कर दिया गया। फ़िलहाल दूसरी लहर के शांत पड़ने के बाद सभी कुछ शिथिल किया गया है लेकिन रेसकोर्ड बंद है।  नागरिकों ने इसे फिर से खोलने की मांग की है।
केंद्र और राज्य सरकार के नियमानुसार पुरे राज्य के जॉगिंग ट्रैक (jogging track) शुरू किये गए है।  पुणे (Pune) में भी लगभग सभी मैदान व स्पोर्ट्स ग्राउंड खोल दिए गए है।

रेसकोर्स को फिर से खोलने के लिए साउथ कमांड के पुणे सब एरिया अफसर को इस संबंध में पत्र दिया गया है।  स्थानीय नागरिक और स्पोर्ट्स प्रशिक्षक प्रदीप परदेशी (Pradeep Pardeshi) ने कहा है कि जल्द रेसकोर्स खुलेगा।

 

 

School Reopen | राज्य में 17 अगस्त से स्कूलों में घंटी बजेगी ; गाइडलाइन्स जारी

Agricultural Products | राज्य में दो कॉप शॉप खुलेंगे; कृषि मालों की ब्रांड पैकेजिंग