Pune | पुणे के चासकमान डैम फिर से  पूरा भरा, नदी किनारे के गांवों में रहने वालों को सतर्क रहने की चेतावनी 

खड़ूस, 11 सितंबर : Pune | पुणे जिले के खेड़ तालुका के पश्चिम क्षेत्र में गुरुवार से जोरदार बारिश (rain) जारी है।  इसकी वजह से 8. 53 टीएमसी पानी स्टॉक (water stock) क्षमता वाला चासकमान डैम (Chaskaman Dam) 100% भर गया है।

चासकमान डैम के कंटोचमेंट एरिया में बारिश की रफ़्तार बढ़ने से सतर्कता के उपाय व संभावित बारिश की आशंका को देखते हुए शनिवार 11 सितंबर की सुबह 7 बजे डैम से 925 क्यूसेक पानी भीमा नदी में छोड़ा गया।
साथ ही बिजली बनाने के लिए 850 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।  इनमें से 570 क्यूसेक पानी डैम के बाए नहर दवारा छोड़ने का काम जारी है।  280 क्यूसेक 0/810 अतिवाहक से नदी में छोड़ा गया है।  भीमा नदी में कुल 280+925 = 1205 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है।
साथ ही डैम परिसर में बारिश बढ़ने व डैम में पानी के बढ़ने वाले प्रवाह के अनुसार नदी नदी में कम या  ज्यादा पानी छोड़ा जाएगा। इसलिए नदी किनारे रहने वाले लोगों को स्टार्क रहने की चेतावनी दी गई है।

 

Maharashtra | “कभी-कभी मुझे लगता है, कि भगतसिंह तू…….” ; राज्यपाल ने  एक कार्यक्रम में दिया अजब तर्क 

 

राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी ने पिछले दो वर्षों से हमेशा चर्चा में रह रहे है।  कभी वह राज्य सरकार के साथ विवाद को लेकर चर्चा में रहते है तो कभी खुद के दवारा अलग अलग जगह पर दिए गए बयानों को लेकर चर्चा में रहते है। (Maharashtra) हाल ही में कुछ दिन पहले राज्यपाल कोश्यारी (Governor Bhagat Singh Koshyari) दवारा एक जनसभा में चुटीले अंदाज में कहा गया उनका वीडियो वायरल (video viral) हो रहा है। इस वीडियो में राज्यपाल दवारा दिए गए बयान को लेकर राजनीतिक तर्क-वितर्क का दौर शुरू हो गया है।  खास बात यह है कि इस बयान में उन्होंने जयंत पाटिल का उल्लेख किया है।

राज्यपाल कोश्यारी ने बोलते हुए कहा कि उत्तराखंड में हुई बारिश की तुलना इस साल महाराष्ट्र में हुई बारिश से की।  उन्होंने कहा कि यहां के बाढ़ की सबने चर्चा की. यहां बाढ़ आ गया. यहां पानी जमा हो गया।  आपने केदारनाथ की घटना के बारे में सुना होगा. जब एक ही वक़्त में पांच हज़ार लोगों की मौत हो गई थी।  आप कल्पना कर सकते है कि मैं किस क्षेत्र से आता हूं।