PUNE : पुणेवासियों को प्रॉपर्टी टैक्स भरने में छूट, मिलेगा अतिरिक्त समय 

 

पुणे, 25 मई : पिछले वर्ष लॉकडाउन में छूट के साथ टैक्स भरने के लिए 31 मई की डेडलाइन मनपा ने 30 जून तक बढ़ा दी है। यह अवधि  भी बढ़ने की संभावना है।  इस प्रस्ताव को स्थाई समिति से मंजूरी के लिए इसे अगली बैठक में रखा जाएगा। सीनियर अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।

पिछले वर्ष कोरोना काल में पुणेवासियों  ने रिकॉर्ड प्रॉपर्टी टैक्स भरा था।  इस बार भी शहर में कोरोना का प्रकोप बढ़ने पर लॉकडाउन में पुणेवासियों ने प्रॉपर्टी टैक्स भरने में आगे रहे है।  अप्रैल से 22 मई के आखिर तक 449 करोड़ रुपए का राजस्व जमा हुआ है.

पिछले वर्ष इस अवधि में 196 करोड़ रुपए जमा हुआ था।  खास बात यह है कि प्रॉपर्टी टैक्स डिपार्टमेंट के अधिकांश कर्मचारी कोरोना ड्यूटी पर होने के बावजूद टैक्स कलेक्शन विभाग में पिछले साल की तुलना में दोगुना टैक्स वसूल किया है।
हर वर्ष 1 अप्रैल से 31 मई तक प्रॉपर्टी टैक्स भरने वाले पुणेवासी सामान्य टैक्स में 10 से 15 प्रतिशत की छूट दी जाती है।  लेकिन कोरोना संकट में ईमानदारी से टैक्स भरकर पुणेवासियों ने मनपा को अनूठा उपहार दिया है।  इसमें सितम्बर से पहले का टैक्स भरने वाले निवासी प्रॉपटीधारकों को राज्य सरकार के टैक्स को छोड़कर 15 फीसदी छूट दी गई है।  इस वजह से पुणेवासियों ने पिछले वर्ष की तुलना में मनपा की तिजोरी में दोगुना टैक्स जमा किया है।