Pune | गठबंधन करके चुनाव लड़ेंगे : बालासाहेब थोरात

पुणे (Pune News) : Pune | कुछ महीने बाद होने वाला मनपा चुनाव (Municipal Election) कांग्रेस (Congress) ने खुद के दम पर लड़ने का निर्णय लिया था। लेकिन अब वह बैक फुट पर आ गई (Pune) है। यझ चुनाव महाविकास आघाडी (Maha Vikas Aghadi) के साथ मिलकर लड़ने के संकेत राज्य (Maharashtra) के राजस्व मंत्री बालासाहेब थोरात (Revenue Minister Balasaheb Thorat) ने दिए है।

 

आगामी मनपा चुनाव (Upcoming Municipal Elections) में दो सदस्यीय प्रभाग की मांग करने के बावजूद शिवसेना (Shiv sena) ने तीन सदस्यीय प्रभाग रचना को मंजूरी देकर कांग्रेस-राष्ट्रवादी (Congress-Nationalist) को अच्छा झटका दिया है. इसलिए कांग्रेस को अपना रुख बदलना पड़ा है.

 

सबसे पहले कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले (Congress state president Nana Patole) ने घोषणा की थी कि राज्य में अगर महाविकास आघाडी की सरकार रहती है फिर भी पार्टी के लिए राज्य की मनपा सहित लोकल बॉडीज (Local Bodies) का चुनाव खुद के दम पर लड़ेंगे। इसके बाद कांग्रेस के अन्य नेताओं से अपने-अपने तरीके से खुद के दम पर चुनाव लड़ने की बात दोहराई थी। अकेले दम पर चुनाव लड़ने का दावा करने वाली कांग्रेस खुद की घोषणा से बैकफुट पर आ गई है। उनका समर्थन करते हुए थोरात ने कहा कि राज्य में महाविकास आघाडी की सरकार है। हमारा रुख भाजपा (BJP) को सत्ता से दूर रखने की है। इसलिए मनपा चुनाव तीनो दल साथ मिलकर लड़ने का हमारा विचार है.

 

ये नहीं कह सकते है कि प्रभाग रचना को लेकर मंत्रिमंडल की बैठक में विवाद हुआ। आखिर में एकमत से तीन सदस्यीय प्रभाग रचना तय हुई है। इसलिए यह चुनाव आघाडी के साथ लड़ने का हमारा प्रयास है।

 

– बालासाहब थोरात, राजस्व मंत्री (Balasaheb Thorat, Revenue Minister)

 

Digital Media | संपादक पत्रकार संघ का महाराष्ट्र कोविड योद्धा पुरस्कार घोषित