Pune | तीन सदस्यीय प्रभाग रचना पर आखिर कर मुहर लगी 

पुणे (Pune News) : Pune | मनपा के चुनाव (Municipal Election) के लिए इस बार तीन सदस्यीय प्रभाग (Three Members Division) की गई है।  लेकिन सभी प्रभाग को तीन सदस्यीय करना संभव नहीं है।  वहां पर एक भाग दो अथवा चार सदस्यों का होगा।  दो अथवा चार सदस्यीय का प्रभाग भौगोलिक स्थिति पर विचार करते हुए जहां उचित रहेगा वहां (Pune) किया जाएगा।

 

मनपा (Municipal Corporation) की व्यापकता पर  विचार करते हुए प्रभाग रचना समय पर फाइनल करने के लिए प्रभाग रचना (Division Composition) की कार्यवाही तत्काल शुरू करना आवश्यक है।  इस दृष्टि से कच्चा प्लान प्रभाग रचना तैयार करने के निर्देश राज्य चुनाव आयोग (State Election Commission) ने मनपा आयुक्तों को दिए है।
महाराष्ट्र मनपा अधिनियम (Maharashtra Municipal Act) के प्रावधानों के अनुसार मनपा की अवधि समाप्त होने से पहले उसका चुनाव कराना आवश्यक है।  सरकार दवारा  30 सितंबर 2021 को जारी आदेश के तहत मनपा में एक सदस्यीय प्रभाग रचना की बजाय बहुसदस्यीय प्रभाग रचना लागू है।  इसलिए तीन सदस्यीय प्रभाग रचना की जानी है।

 

चुनाव के लिए बहुसदस्यीय प्रभाग रचना के अनुसार नए प्रारूप प्रभाग रचना का कच्चा प्लान तैयार करने के निर्देश राज्य चुनाव आयोग (State Election Commission) ने दिए है।  मनपा के पिछले चुनाव (Election) के बाद अधिसूचना के अनुसार सीमा क्षेत्र में बदलाव, विकास की योजनाओं के कारण हुए भौगोलिक बदलाव पर विचार किया जाए. यह सारी कार्यवाही चुनाव की अवधि समाप्त होने से पूर्व करना संभव बनाये।  इसके लिए फ़िलहाल प्रारूप रचना का कच्चा प्लान तैयार किया जाए।

ऐसी होगी संभावित प्रभाग रचना

पुणे मनपा (Pune Municipal Corporation)

कुल सदस्य – 166
कुल प्रभाग – 55
तीन सदस्यीय प्रभाग – 54

चार सदस्यीय प्रभाग – 1

पिंपरी-चिंचवड़ मनपा (Pimpri-Chinchwad Municipal Corporation)

कुल सदस्य – 128
कुल प्रभाग – 43
तीन सदस्यीय प्रभाग – 42

एक सदस्यीय  प्रभाग – 1

ऐसे है प्रमुख निर्देश

* मनपा सीमा में कुल आबादी का भाग मनपा की कुल सदस्य संख्या से गुना और उसक प्रभाग के सदस्यों की संख्या के सिद्धांत पर प्रभाग की औसत आबादी निश्चित की जाए।

* प्रभाग की औसत आबादी के  10% से कम या 10% अधिक से प्रभाग की आबादी तय होगी

* प्रभाग रचना के लिए जनगणना कार्यालय दवारा जारी आबादी के पहले के आंकड़े यानी वर्ष 2011 की आबादी पर विचार करना है।

 

Pune Police Recruitment Exam | पुणे पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा के प्रति उम्मीदवारों ने दिखाई उदासीनता! 31.28 प्रतिशत उम्मीदवार ही रहे उपस्थित; 3 डमी उम्मीदवार के खिलाफ एफआईआर