Pune | जिले के जिन गांवों में तीर्थक्षेत्र हैं, वहां कोरोना टीकाकरण के लिए विशेष अभियान

पुणे (Pune News) : जिले (Pune) के सभी तीर्थक्षेत्र और प्रमुख देवस्थान वाले गांव में कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) के लिए खास महास्वास्थ्य शिविर (Health Camp) का आयोजन करने का फैसला जिला परिषद की स्वास्थ्य समिति (Zilla Parishad Health Committee) ने लिया है। इस फैसले (Pune) के अनुसार मंदिर (Temple) खोलने के लिए राज्य सरकार (State Government) द्वारा निश्चित किए गए समय सीमा के अंदर इन गांवों के लोग, पुजारी और तीर्थक्षेत्र व मंदिर से संबंधित सभी लोगों का वैक्सीनेशन पूरा किया जाएगा, यह जानकारी निर्माण एवं स्वास्थ्य समिति (Health Committee) के सभापति प्रमोद काकडे (Pramod Kakde) ने दी है।

 

कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के कारण लगभग डेढ़ साल से बंद धार्मिक स्थल (Religious Place) और मंदिर खोलने के लिए राज्य सरकार ने अनुमति दे दी है। इससे जिले के मंदिरों और तीर्थ स्थलों पर श्रद्धालुओं की भीड़ लगने की संभावना है। इसके अलावा ग्रामीण इलाकों में अभी भी कोरोना संक्रमण कम होता नहीं दिख रहा है। काकड़े ने यह भी स्पष्ट किया कि यह फैसला इसी पृष्ठभूमि पर लिया गया है। इन गांवों में स्वास्थ्य शिविरों (Health Camp) की योजना बनाने, उनके लिए समय सारणी तय करने और शिविरों के लिए पर्याप्त टीके उपलब्ध कराने के निर्देश काकडे ने जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भगवान पवार (Dr. Bhagwan Pawar) को दिए हैं।

 

जिले में अलंदी और भीमाशंकर जैसे प्रमुख देवस्थान के साथ राज्य के 8 में से पांच अष्टविनायक हैं। इन पांचों में मोरगांव, थेऊर, रांजनगांव, ओझर और लेन्याद्री शामिल हैं। इसके अलावा यहां सौ से अधिक सी वर्ग के तीर्थस्थल हैं। मावल तालुका के जिला परिषद सदस्य नितीन मराठे (Nitin Marathe) ने आज की स्वास्थ्य समिति की बैठक में इस अवधारणा को प्रस्तुत किया। इसे कांग्रेस के गुट नेता विट्ठल आवाले, शिवसेना के गुलाब पारखे, राष्ट्रवादी के अभिजित तांबिले आदि सदस्यों ने समर्थन दिया। इसके बाद सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया।

 

बचे हुए शिक्षकों का टीकाकरण

 

इस बीच, मंदिरों और तीर्थ स्थलों की तरह जिले के ग्रामीण क्षेत्र के स्कूल (School Reopn) भी 4 अक्टूबर से शुरू हो रहे हैं। जिले में अब तक 90 फीसदी से अधिक शिक्षकों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। जिला परिषद स्वास्थ्य समिति ने प्राथमिकता के आधार पर बचे हुए शिक्षकों, गैर शिक्षण कर्मचारी और उनके परिवारों का टीकाकरण (Vaccination) करने का निर्णय लिया है।

 

 

Pune | अक्टूबर से पुणे में प्रतिदिन 1 लाख शॉट्स लगाने का उद्देश्य

Pune | पुणे मनपा के प्रिंटिंग प्रेस में सुरक्षा गार्ड कर रहे शराब की पार्टी! वीडियो वायरल