Pune | पुणे में 6 मेट्रो रूटों का होगा सर्वे

पुणे (Pune News) – राज्य सरकार (State Government) ने महामेट्रो (Mahametro) और पीएमआरडीए (PMRDA) द्वारा शुरू की गई (Pune) मेट्रो परियोजनाओं (Metro Project) के अलावा शहर में छह अन्य स्थानों पर मेट्रो (Metro) का विस्तार करने के लिए एक सर्वेक्षण को मंजूरी दी है। इस सर्वे का खर्च महोमेट्रो (Pune) वहन करेगा, खर्च राज्य सरकार से महोमेट्रो वहन करेगा।

मौजूदा समय में शहर में महामेट्रो से वनाज से रामवाडी, निगडी से शिवाजीनगर और पीएमआरडीए से होकर हिंजवडी से शिवाजीनगर तक तीन मेट्रो लाइनों (Metro Line) पर काम कर रहा है। वनाज से शुरू होने वाली मेट्रो चांदनी चौक से शुरू होनी चाहिए। रामवाड़ी से वाघोली तक चलने वाली मेट्रो को भी ले जाने की मांग की जा रही है। पुणे नगर निगम (Pune Municipal Corporation) ने चार मार्ग सुझाए हैं, रामवाड़ी से लोहगांव हवाई अड्डे, पुणे स्टेशन से कात्रज, कात्रज से शिवणे और वनाज से चांदनी चौक। आठ रूटों पर मेट्रो (Metro Route) का सुझाव जनप्रतिनिधियों ने दिया है।

इसने महोमेट्रो से छह मार्गों के सर्वेक्षण और वित्त पोषण के लिए राज्य सरकार को एक प्रस्ताव भेजा था। उपमुख्यमंत्री अजीत पवार (Ajit Pawar) की मौजूदगी में हुई इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट रिव्यू कमेटी (Infrastructure Project Review Committee) की बैठक में छह मार्गों का सर्वे करने का निर्णय लिया गया। शहरी विकास विभाग (Urban Development Department) ने इसकी मंजूरी दे दी है।

 

 

Maharashtra | 3 साल में 353 आदिवासी छात्रों की मौत, सनुग्रह अनुदान में हेराफेरी

Pune | पुणे मनपा की ओर से विसर्जन के लिए 190 मोबाइल टैंक, 250 से ज्यादा मूर्ति संकलन केंद्र